International Woman Day: मध्य प्रदेश में महिला जांच अफसरों की कमी

Share

International Woman Day: शहर से ज्यादा गांव में हैं बुरे हालात, राजधानी में ही एक थाने से दूसरे थाने भटकने को मजबूर महिला अफसर

International Woman Day
The Display

भोपाल। (International Woman Day) मध्य प्रदेश में महिला पुलिस जांच अधिकारियों की भारी कमी है। शहर से ज्यादा गांव में बुरे हालात हैं। आलम यह है कि राजधानी भोपाल में ही कई थानों की महिला अफसरों को डाकिया जैसी भूमिका निभाना पड़ रही है। जिम्मेदार अफसर एडजस्टमेंट को अपनी कामयाबी बताकर सरकार के सामने वाहवाही बटोर रहे हैं। इस वाहवाही के कारण एक आम महिला पीड़ित जिसको न्याय मिलने में देरी हो रही है। जवाब मांगने पर अफसर कन्नी भी काट रहे हैं।

यह है हालात

भोपाल के टीटी नगर थाने में नवंबर, 2020 को एक जीजा के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज हुआ था। एफआईआर दर्ज करने के लिए हबीबगंज थाने से एसआई सुनीता भलराय (SI Sunita Bhalrai) को बुलाना पड़ा था। इसी तरह अवधपुरी थाने में 4 नवंबर, 2020 को विजय आनंद के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया। यह एफआईआर करने के लिए पिपलानी थाने से एसआई सुरेखा आरमा (SI Surekha Aarma) को बुलाना पड़ा। इसी तरह छोला मंदिर थाना पुलिस ने 5 जनवरी, 2021 को बलात्कार का मुकदमा आरोपी मोहित साहू के खिलाफ दर्ज किया था। ऐसा करने के लिए हनुमानगंज थाने से एसआई कंचन राजपूत (SI Kanchan Rajput) को वहां भेजा गया था।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के इस एसीपी की वर्दी वाली तस्वीर की कहानी जिसको भोपाल के लोग आसानी से भूल नहीं पाए

यह है वह घटनाएं जिससे शर्मसार हुआ भोपाल

International Woman Day
The Display

मध्य प्रदेश में कुछ साल पहले स्थापना दिवस का समारोह चल रहा था। उससे कुछ दिन पहले पीएससी की तैयारी कर रही छात्रा अपने साथ हुई गैंगरेप की घटना पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने दर थाने भटक रही थी। यह लापरवाही का सिलसिला यहां नहीं रुका। कोहेफिजा इलाकेे में एक मासूम की हत्या के मामले का केस जो अब सीबीआई के पास है, उसमें भी अभी तक जांच चल रही है। दोनों घटनाएं बताती है कि सिस्टम में सीएम, डीजीपी और सीएस के रहने वाले शहर में वह होता है जो नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud News: बीयू कर्मचारी के साथ जालसाजी

मैदान में नहीं दिखती महिला अफसर

International Woman Day
सांकेतिक चित्र

इस मामले में जानकारी देते हुए पूर्व डीजीपी एनके त्रिपाठी (EX DGP NK Tripathi) ने कहा कि मैदानी अफसरों को वातावरण बनाना चाहिए। थानों में महिला स्टाफ से संबंधित सुविधाएं बढ़ाना चाहिए। जैसे झूलाघर, टॉयलेट जैसे विषय ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। सरकार ने महिलाओं की भर्ती के लिए कद भी घटाया है। फिर भी महिलाएं फोर्स में नहीं आ रही है तो उसकी समीक्षा होनी चाहिए। यह कहते हुए पूर्व डीजीपी ने कहा कि मैदान में महिला पुलिस अधिकारियों की विजिबिल्टी नहीं हैं। उन्होंने कमी से निपटने के लिए महिला आरक्षकों को भी जांच करने का अधिकार देने का सुझाव दिया है।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में माफिया को दफनाने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री को राजधानी के इन हालातों पर सवाल अफसरों से जरुर पूछना चाहिए

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 और 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!