Bhopal News: ट्रिनिटी अस्पताल में छह दिन तक चला था इलाज, पीएम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार
भोपाल। सीढ़ियों से गिरकर जख्मी एक मजदूर की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहपुरा थाना क्षेत्र की है। मृतक निर्माणाधीन मकान में रहता था। वह छत्तीसगढ़ से नौकरी तलाशते हुए भोपाल आया था। हादसा उस वक्त हुआ जब वह सीढ़ियों से उतर रहा था। उसका ट्रिनिटी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
पुलिस को ऐसे दी गई थी सूचना
शाहपुरा (Shahpura) थाना पुलिस के अनुसार छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) के युवक की सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई है। मृतक नरेंद्र क्षत्रिय (Narendra Kshatriya) पिता जयकरण क्षत्रिय उम्र 36 साल है। वह शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित नीरज नगर (Neeraj Nagar) में रहता था। पुलिस ने बताया कि मृतक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करता था और वहीं रहता था। नरेंद्र क्षत्रिय 3 जून को रात दस बजे सीढ़ियों से उतरते समय गिर गया था। उसको इलाज के लिए ट्रिनिटी अस्पताल (Trinity Hospital) ले जाया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी 9 जून को मौत हो गई। इस मामले की जांच एएसआई बहादुर सिंह (ASI Bahadur Singh) कर रहे हैं। शाहपुरा पुलिस मर्ग 24/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वह पीएम रिपोर्ट के बाद जांच के बिंदु तय करेगी। अभी पुलिस जिस मकान में वह रहता था उसके मालिक के संबंध में पता नहीं लगा पाई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।