सिंधिया समर्थक कार्यकर्ताओं को कुणाल चौधरी ने दिखाया बाहर का रास्ता

Share

प्रदेश और जिला स्तर के 50 पदाधिकारियों को किया बर्खास्त

ज्योतिरादित्य सिंधिया और कुणाल चौधरी

भोपाल। मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By Election MP) के मद्देनजर सियासी उठापटक जारी है। एक तरफ कांग्रेस (MP Congress) छोड़कर जा रहे कार्यकर्ताओं का भारतीय जनता पार्टी (BJP MP) में स्वागत किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस में रहकर सिंधिया से वफादारी निभाने वालों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। सोमवार को मंत्री तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silawat) ने कुछ कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल कराया। तो वहीं युवा कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी (Kunal Choudhary) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) समर्थक 50 पदाधिकारियों की छुट्टी कर दी। प्रदेश और जिला स्तर के पदाधिकारियों की प्राथमिक सदस्यता बर्खास्त कर दी गई।

युवा कांग्रेस मध्यप्रदेश के कार्यालय सचिव रमाशंकर दुबे ने बताया कि संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला और विधानसभाओं के पदाधिकारियों को उनके पद एवं युवा कांग्रेस की प्राथमिक और सक्रिय सदस्यता से बर्खास्त किया गया है। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने यह निर्णय राष्ट्रीय कार्यालय की सहमति के बाद लिया है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक कुणाल चौधरी ने उन इस्तीफों को भी स्वीकार कर लिया है जो पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर भी प्रेसित किए थे। इसके साथ ही आगामी समय में प्रदेश में होने वाले 24 विधानसभा उपचुनाव की दृष्टि से निष्क्रीय पदाधिकारियों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

इनकी प्राथमिक सदस्यता खत्म

मुरैना से दीपेश गर्ग, भिण्ड़ से हरवीर सिंह कुशवाह, प्रिंस दुबे, ग्वालियर से लवी खण्डेलवाल, कुलदीप शर्मा, हरेन्द्रसिंह यादव, शैलेन्द्र चौहान, दतिया जिले से राजेन्द्र सिंह ‘रामू’, गुना से क्षितिज लुंबा, अमित सोनी, कविन्द्र पटेल, आशीष बिन्दल, अशोकनगर से यशवंत चौधरी, अरविन्द जैन, जिला सागर से अनिल श्रीवास्तव,  अरविन्द सिंह राजपूत, जिला रायसेन से राजेन्द्र सिंह मीना, जिला देवास से वरूण चौधरी, शिवम चौधरी, लोकेन्द्रसिंह मेरूखेड़ी एवं मनीष माहेश्वरी, धार जिले से दिनेश गिरवाल, विजयसिंह पवार, इंदौर जिले से पवन जायसवाल, विजय सिंह चौहान, पंकज शर्मा, मंदसौर जिले से संदीप सिंह बना, पवन जोशी, सुमित रावत, योगेन्द्र सिंह परिहार, रतलाम जिले से पंकज चारोड़िया के भी इस्तीफे स्वीकार कर उन्हें युवा कांग्रेस की प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता से बर्खास्त किया गया है। कुणाल चौधरी बताया कि मध्यप्रदेश में होने वाले 24 विधानसभाओं के उपचुनाव को देखते हुए इन रिक्त पदों पर अतिशीघ्र सक्रिय एवं ऊर्जावान युवाओं को नियुक्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: विदेश यात्रा कराने के नाम पर ट्रेवल्स कंपनी पैसा लेकर भागी

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!