Bhopal Fraud News: कारोबारी के साथ 65 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा 

Share

Bhopal Fraud News: एक साल से दो थानों के बीच एफआईआर करने को लेकर नहीं ले पा रहे थे राजपत्रित अधिकारी निर्णय, डीजीपी ने इशारों ही इशारों में क्या कहा कि दर्ज हो गया यह वाला मुकदमा

Bhopal Fraud News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। राजधानी में कई कारोबारियोें को एक शातिर जालसाज चपत लगा गया। यह मामला राज्य पुलिस सेवा अधिकारी के पास पहुंचा था। जिसके बाद भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर के चूना भट्टी थाना पुलिस ने उसकी शुरुआती जांच की थी। लेकिन, अब प्रकरण दर्ज करने के लिए कोलार रोड थाने को भेजा गया। यह मामला काफी विवादित है और इसमें कई तथ्यों को स्पष्ट तरीके से न बताकर मैदानी अधिकारी ने दर्शा दिया है कि उस पर एफआईआर करने का भारी दबाव था।

जिनसे पहचान हुई और जो परेशान हुए उनकी सूची भी सौंपी

सूत्रों के अनुसार इस फर्जीवाड़े की जानकारी पीड़ित को सितंबर, 2023 में हो गई थी। जिसके बाद चूना भट्टी एसीपी अंजली रघुवंशी (ACP Anjali Raghuvanshi) के पास तीन लोगों ने मिलकर शिकायत की थी। इस मामले में अमित राय (Amit Rai) पिता फिरत राय की शिकायत पर प्रकरण 891/24 दर्ज किया गया। वे सर्वधर्म कॉलोनी में रहते हैं। पुलिस ने यह प्रकरण 16 दिसंबर को दर्ज किया था। जिसमें आरोपी राम मिश्रा (Ram Mishra) को बनाया गया है। वे मूलत: भिंड (Bhind) जिले के रहने वाले हैं। जांच के दौरान पुलिस ने अमित राय के सेंट्रल बैंक (Central Bank) में स्थित खातों की रिपोर्ट मांगी थी। इस मामले में दूसरा पीड़ित मुकुल शर्मा (Mukul Sharma) है। उसका आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में खाता है। इसी तरह आरोपी राम मिश्रा के भी बैंक खातों की जानकारी ली गई। उसका खाता कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में था। आरोपी राम मिश्रा पिता श्याम मिश्रा भिंड के सर्वोदया नगर (Saryodaya Nagar) का रहने वाला है। वह भोपाल में अपने ठिकाने से गायब चल रहा है। अमित राय ने पुलिस को बताया कि आरोपी राम मिश्रा से पहचान जियांशी इंटरप्राइजेस (Jiyanshi Enterprises) के संचालक राजेंद्र मकवाना (Rajendra Makwana) के जरिए हुई थी। मकवाना की वयोवृद्ध मां मीना नाडकर (Meena Nadkar) आरोपी राम मिश्रा को ज्यादा अच्छे से जानती है। इस संबंध में अभी पुलिस ने ज्यादा खुलासा नहीं किया हैं। इसी राजेंद्र मकवाना नाम के चलते पुलिस को काफी महीनों से पसीना आ रहा था।

यह बोलकर खाते में जमा कराई थी इतने लोगों से रकम

इस मामले में आरोपी राम मिश्रा और उसकी पत्नी रेणु मिश्रा (Renu Mishra) को पुलिस तलाश रही है। राम मिश्रा यूनिवर्सल कंपनी लिमिटेड (Universal Company Limited) में सेल्स अधिकारी है। जब उसने फोन उठाना बंद कर दिया तो पीड़ितों ने कंपनी में जाकर संपर्क किया। वहां पता चला कि वह लंबे अवकाश पर चला गया है। जिसके बाद अमित राय और मुकुल शर्मा ने उससे जुड़े दूसरे कारोबारियों से मिलकर जानकारी जुटाई। जिसमें पता चला कि उसने उन दोनों के अलावा अमित राय ने उसे 14 लाख रुपए आरटीजीएस करने के अलावा अन्य तरीकों से भी भुगतान किया। इसके अलावा मुकुल शर्मा ने दो लाख, जतिन मिश्रा (Jatin Mishra) ने 55 हजार रुपए दिए थे। आरोपी राज मिश्रा का बेटा राम मिश्रा अमित राय के दफ्तर में भी काम करता था। उसने अपने पिता से संबंधित लेन—देन समेत अन्य जानकारियों को डेटा भी डिलीट कर दिया था। राम मिश्रा ने पीड़ित अमित राय को डिस्ट्रीब्यूटर का काम दिलाने के बहाने संपर्क किया था। यह काम मिलने के बाद रकम उसने माल खरीदने के नाम पर लिया। इसके बाद माल को उसने कई दुकानदारों को बेचकर उसकी भी रकम अपने पास रखकर चंपत हो गया। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Cop Gossip: बाबा के चक्कर में दरबार में लगाना पड़ रही हाजिरी
Don`t copy text!