Bhopal News: पांच चोरों से छह लाख रुपए का माल बरामद

Share

Bhopal News: नशे की लत पूरा करने के लिए करते थे चोरियां

Bhopal News
कोलार थाना—फाइल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) कोलार इलाके से मिल रही है। यहां पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने नौ चोरियों की वारदातों को कबूल लिया है। चोरियों को वह नशे की लत पूरा करने के लिए करते थे। गिरफ्तार आरोपियों में तीन भोपाल तो दो सीहोर जिले के रहने वाले हैं।

मारपीट का दर्ज है केस

कोलार थाना पुलिस ने 21 जून को पांच संदेहियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। पूछताछ में प्रियंका नगर कोलार निवासी गोलू केवट (Golu Kevat) पिता पूरन सिंह केवट उम्र 30 साल, पिंटू उर्फ मुकेश गिरी (Pintu@Mukesh Giri) पिता जयराम गिरी उम्र 30 साल, चंदन मावी (Chandan Mavi) पिता दशरथ मावी उम्र 25 साल, सीहोर श्यामपुर निवासी इकबाल शाह (Iqbal Shah) पिता हबीब शाह उम्र 20 साल और वकील खान (Vakil Khan) पिता सेहत खान उम्र 25 साल बताया। आरोपियों ने 14 जून को राजवेद कॉलोनी में स्थित मकान में चोरी करना कबूला। आरोपियों के कब्जे से कोलार इलाके में हुई अन्य चोरियों का भी पता चला। आरोपियों से करीब छह लाख रुपए का माल बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी पिंटू उर्फ मुकेश गिरी के खिलाफ कोलार थाने में ही मारपीट का एक केस पहले से दर्ज है।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बच्चों की मदद से तस्करी करा रहे थे गांजा

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!