Bhopal RTO News: कार्रवाई करने के बाद आरटीओ छुट्टी पर गए

Share

Bhopal RTO News: शिकायत पर दबिश दी लेकिन, कॉर्पोरेट दबाव में फाइल ठंडे बस्ते में डाली

Bhopal RTO News
भोपाल आरटीओ का अमला ईटखेड़ी स्थित वंश टीवीएस में जाकर सितंबर, 2021 में पड़ताल करता हुआ।File Photo

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज परिवहन विभाग (Bhopal RTO News) से मिल रही है। सीएम हेल्प लाइन में हुई शिकायत के बाद भोपाल आरटीओ दस्ते ने एक दुकान पर छापा मारा था। लेकिन, तीन महीने पहले हुई इस छापे की कार्रवाई को अब ठंडे बस्ते में डाल दिया है। जबकि इस मामले में कर चोरी के प्रमाण भोपाल आरटीओ को मौके पर मिले थे। इधर, इस कार्रवाई के खिलाफ ऑटो मोबाइल कंपनी का दावा है कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया।

आरटीओ बोले मैं छुट्टी पर चला गया था

भोपाल आरटीओ अमले ने 13 सितंबर, 2021 को ईटखेड़ी स्थित वंश ऑटो मोबाइल (Vansh Automobile) कंपनी पर छापा मारा था। यह कार्रवाई सीएम हेल्प लाइन में की गई शिकायत के बाद की गई थी। छापेमारी टीम की अगुवाई एसआई अंकुर गुप्ता (SI Ankur Gupta) ने की थी। वहां से कोहिनूर टीवीएस कंपनी के आधा दर्जन वाहन बरामद किए गए थे। उस वक्त बताया गया था कि बाइक बिना अनुमति वहां बेचने के लिए आई थी। इसलिए प्रकरण बनाकर भोपाल आरटीओ संजय तिवारी (RTO Sanjay Tiwari) के पास भेजा जा रहा है। इस मामले में जब आरटीओ से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने पहले कहा मैं छुट्टी पर गया था। जब उन्हें छापे की तारीख बताई गई तो फिर संजय तिवारी कहने लगे मैं आज ही इस मामले की फाईल देखता हूं। इस मामले में कोहिनूर टीवीएस कंपनी के सीएमडी भरत मतलानी (Bharat Matlani) ने कहा कि उस वक्त त्यौहारी सीजन था। इसलिए बाइक बेचने के लिए दूसरे काउंटर में उसे अनुमति लेकर भेजा गया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रेलवे पटरी पर मिली महिला के शव की हुई पहचान 

यह भी पढ़ें: भोपाल के एक बिल्डर पर पूरा सिस्टम मेहरबान है, जबकि उसके खिलाफ सवा एक सौ लोगों ने खोल रखा है मोर्चा

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal RTO News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!