Bhopal Property Fraud: जालसाज महिला के खिलाफ पूर्व में दर्ज हो चुके हैं कई मुकदमे, पंद्रह लाख रुपए ऐंठने का नया मामला
भोपाल। सोसायटी का अध्यक्ष बताकर जालसाजी करने का मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच भोपाल (Bhopal Property Fraud) शहर के शाहजहांनाबाद थाना पुलिस कर रही है। आरोपी महिला है जिसने पांच लाख रुपए नकद और दो पांच—पांच लाख रुपए के चेक ले रखे हैं। पीड़ित को सोसायटी की जमीन में प्लॉट बेचने के नाम पर यह फर्जीवाड़ा किया गया था।
एसीपी कार्यालय ने की थी जांच
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी कल्पना सरकार (Kalpna Sarkar) पति अमितोष कुमार के खिलाफ जालसाजी और गबन का प्रकरण 590/24 दर्ज कर लिया है। वह पहले कोलार रोड (Kolar Road) स्थित आर्केड पैलेस (Arcade Palace) में रहती थी। अभी मिसरोद थाना क्षेत्र के शिवा रॉयल पार्क (Shiva Royal Park) फेज—1 में रहती है। यह प्रकरण 21 अक्टूबर को पुलिस ने दर्ज किया है। इस मामले की शिकायत तजेंद्र सिंह बावल (Tajendra Singh Bawal) पिता ने दर्ज कराई थी। वे चूना भट्टी थाना क्षेत्र स्थित चाणक्यपुरी (Chanakyapuri) में रहते हैं। उन्होंने 2004 में लावण्य गुरुकुल गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित (Lavanya Gurukul Grih Nirman Samiti) में 1500 स्क्वायर फीट का प्लॉट लिया था। ऐसा करने से पहले सोसायटी की उन्होंने अप्रैल, 2004 में एक हजार रुपए की रसीद काटकर बकायदा सदस्यता भी ली थी। ऐसा करने के लिए कल्पना सरकार ने बेाला था। उसका कहना था कि वह उस सोसायटी की अध्यक्ष है। लेकिन, पता चला कि उसने जो प्लॉट दिया है वह गांधी नगर निवासी प्रनोती कुमार (Pranoti Kumar) के नाम पर पहले से आवंटित है। इसके बावजूद कल्पना सरकार ने उस प्लॉट को बेचने का अनुबंध फरवरी, 2012 में किया। सौदा पंद्रह लाख रुपए में तय किया गया। पहली किस्त डेढ़ लाख रुपए ली गई। उसने बाकी रकम 18 मार्च, 2020 को शाहपुरा स्थित शैतान सिंह चौराहे के पास लिए। यहां पीड़ित से भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank) के दो चेक पांच—पांच लाख रुपए के लिए थे। यह चैक रजिस्ट्री कराने पर भुनाने का करार हुआ था। बाकी साढ़े तीन लाख रुपए की रकम उसने किस्त में ले ली थी। इस संबंध में शिकायत शाहजहांनाबाद एसीपी कार्यालय (ACP Office) में हुई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल्पना सरकार के खिलाफ हबीबगंज और शाहपुरा थाने में भी प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।