Fisheries Company Scam: बैंक अकाउंट में मिले करोड़ों रुपए लेकिन खाता खाली

Share

Fisheries Company Scam: फिश फॉरच्यून कंपनी का मास्टर माइंड गुडगांव से गिरफ्तार, दोबारा रिमांड पर लेने की तैयारी

Fisheries Company Scam
कंपनी की वेबसाइट से लिया गया चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश के सैंकड़ों किसानों को मछली पालन योजना (Fisheries Company Scam) बनाकर निवेश के नाम पर ठगी करने वाले शातिर मास्टर माइंड को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश के कई शहरों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। कोहेफिजा (Kohefiza Fish Fortune) थाना पुलिस ने आरोपी की गुड़गांव से अपने यहां दर्ज मामले में गिरफ्तारी की है। उससे पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। इसलिए उसको दोबारा अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी पर एडीजी साई मनोहर (ADG Sain Manohar) की तरफ से 30 हजार रुपए का इनाम भी था।

भाजपा विधायक को भी ठगा

कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार 02 सितंबर, 2021 को 607/21 धारा 420/409/34 (जालसाजी, गबन और एक से अधिक आरोपी) का प्रकरण दर्ज किया गया है। इस मामले की शिकायत गीतांजली चौराहा निवासी निधि चौरसिया ने दर्ज कराई थी। इसी प्रकरण में आरोपी 44 वर्षीय बिजेन्द्र कुमार कश्यप को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गुड़गांव से लाकर भोपाल की अदालत में 4 दिसम्बर को पेश किया गया। यहां से उसको पूछताछ के लिए 7 दिसंबर तक रिमांड पर लिया गया। बिजेन्द्र कुमार कश्यप (Bijendra Kumar Kashyap) के खिलाफ कोहेफिजा थाने में ही चार मुकदमे दर्ज है। अभी तीन अन्य मुकदमों में उसकी गिरफ्तारी होना बाकी है। उसके खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच में भी प्रकरण दर्ज है। आरोपी ने विदिशा में भाजपा विधायक (Vidisha BJP Leader) समेत सैंकड़ों किसानों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी की है। इसके लिए बकायदा आरोपी एग्रीमेंट भी करता था। इसमें किसान की जमीन में मछली पालन के नाम पर साढ़े पांच और 11 लाख रुपए लेकर अनुबंध करता था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: वाईन शॉप के ग्राहक होते थे निशाने पर

अपोलो कंपनी में करता था नौकरी

Fisheries Company Scam
इसी पैन कार्ड में छुपे है बिजेन्द्र कुमार कश्यप के कई राज। थाने की पुलिस कर रही है जांच।

आरोपी बिजेन्द्र कुमार कश्यप (Vijendra Kumar Kashyap) के आधा दर्जन बैंक खाते मिले हैं। यह बैंक खाते दिल्ली, गुड़गांव, आगरा और नोयडा में है। इनमें राशि कोई जमा नहीं है। लेकिन, लेन—देन करोड़ों रुपए का मिला है। पुलिस को आरोपी का लैपटॉप भी बरामद करना है। जिसमें उसके काले चिट्ठे है। आरोपी को भोपाल के हलालपुरा बस स्टेंड पर स्थित सिटी मॉल में कार्यालय था। बिजेन्द्र कुमार कश्यप के खिलाफ विदिशा, छिंदवाड़ा, धार और राजगढ़ में भी प्रकरण दर्ज है। इसके अलावा उसके खिलाफ आगरा के ताजगंज थाने में भी जालसाजी का प्रकरण सामने आया है। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पहले अपोलो कंपनी में अकाउंट मैनेजर था। जहां से उसको किसी कारण से बाहर निकाला गया था। कोहेफिजा थाने में दर्ज मामले की जांच एसआई आरपी सिंह (SI RP Singh) के पास है। आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी दूसरी थाना पुलिस को दे दी गई है।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Fisheries Company Scam
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Food Court : रजनीगंधा पान मसाले में अमानक स्तर की मिली सामग्री
Don`t copy text!