Bhopal News: हैरानी है अफसर कितना बचते हैं, थाना प्रभारी बोले मेरी जानकारी में बलात्कार का आरोपी भागने की बात नहीं आई है फिर भी पता करके बताता हूं
भोपाल। किसी वारदात के आरोपी को पकड़ना फिर उसे संभालना बड़ी चुनौती होती है। इस दौरान जरा भी चूक पूरे थाना पुलिस की मेहनत पर पानी फेर देती है। कुछ ऐसा ही एक लापरवाही वाला मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र से सामने आ रहा है। यहां थाना पुलिस की कस्टडी से एक चोर भाग गया है। जिसके संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
सोशल मीडिया में यह चल गया था संदेश
खबर चली थी कि बलात्कार के मामले का एक आरोपी कस्टडी से भाग गया है। उसे कोहेफिजा थाना पुलिस की टीम मेडिकल के लिए लेकर आई थी। जब इस संबंध में थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले (Inspector Brijendra Marskole) से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया बलात्कार का आरोपी हमने गिरफ्तार नहीं किया हैं। चोर गिरफ्तार हुए थे जिन्हें मेडिकल के लिए ले जाया गया था। इसके अतिरिक्त कोई ठोस जानकारी अभी नहीं हैं। सूत्रों के अनुसार फरार हुआ आरोपी जयंत लोधी पिता कालूराम लोधी है। उसके साथ एक अन्य आरोपी भी चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ था। दोनों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल में 09 जनवरी की दोपहर जेपी अस्पताल लाया गया था। यहां जयंत लोधी (Jayant Lodhi) पुलिस कर्मचारियों को धक्का देकर फरार हो गया। इस संबंध में वॉयरलैस के जरिए सभी थानों को अलर्ट किया गया है। वहीं एक टीम हबीबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची हैं। खबर है कि इस लापरवाही के मामले में डीसीपी जोन—3 रियाज इकबाल (DCP Riyaz Iqbal) की तरफ से एक्शन लेने की तैयारी है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।