Bhopal News: दो व्यक्तियों से आठ वाहन बरामद 

Share

Bhopal News: जब चोरी ​गई थी बाइक तब सायकिल की कीमतें बताई थी अब मिली है तो पुलिस बोल रही है अपाचे, पल्सर, बुलेट जैसे वाहनों की कीमत सामान्य नहीं होती

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। पुलिस महकमे के लिए यह बातें अक्सर बोली जाती है। चोरी गया पीतल मिला तो वह हो जाता है सोना। कुछ ऐसा ही वाक्या सामने आया है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। यहां पुलिस ने दो व्यक्तियों को पकड़ा। उनकी निशानदेही पर आठ वाहन बरामद किए। जिसकी कीमत पुलिस ने 12 लाख रुपए बताई। जब यह वाहन चोरी हुए थे तब पुलिस ने उनकी कीमत बेहद मामूली बताई थी।

पुलिस ने वाहन मालिकों से संपर्क करना शुरु किया

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वाहन चैकिंग के दौरान विजय नगर (Vijay Nagar) के पास दो व्यक्ति मिले। जिन्होंने अपना नाम राकेश सिंह चौहान (Rakesh Singh Chauhan) और कमलेश विश्वकर्मा बताया। उनके पास जो वाहन थे उसके दस्तावेज नहीं थे। जब सख्ती बरती तो उसे चोरी करना कबूला। वह बाइक 3—4 अप्रैल की दरमियानी रात इंद्र विहार कॉलोनी से चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों राकेश सिंह चौहान पिता भगवान सिंह चौहान उम्र 31 साल और कमलेश वंशकार (Kamlesh Vanshkar) पिता अशोक वंशकार उम्र 25 साल को गिरफ्तार कर लिया है। राकेश सिंह चौहान कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित काला हाउस के पीछे एयरपोर्ट रोड पर रहता है। वहीं कमलेश वंशकार गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित लाउखेड़ी का रहने वाला है। आरोपियों ने कोहेफिजा के अलावा शाहजहांनाबाद, छोला मंदिर थाना और गोविंदपुरा से भी वाहन चोरी करना कबूला है। गिरफ्तारी और धरपकड़ के दौरान निरीक्षक बिजेन्द्र मर्सकोले, एसआई संजीव धाकड़, एएसआई रमाशंकर खरे, शोभाराम, मेहमूद अली, विपता राय, हवलदार 258 लालचंद्र, 997 विनोद सिंह, 1148 आशीष बैस के अलावा अन्य आरक्षकों ने सराहनीय भूमिका निभाई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation Case: खिड़की से हाथ डाल करता था घिनौना काम
Don`t copy text!