Bhopal News: तेज रफ्तार कार ने मोपेड को उड़ाया

Share

Bhopal News: बी फार्मा के एक छात्र की बंसल अस्पताल में मौत, दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी, टक्कर मारने वाली कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

Bhopal News
मिसरोद थाना जिला भोपाल- फाइल फोटो

भोपाल। तेज रफ्तार कार ने मोपेड पर सवार तीन छात्रों को टक्कर मार दी। हादसे में जख्मी छात्रों को सकलेचा और बंसल अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) में भर्ती छात्र की मौत हो गई। यह भीषण दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र की है। जिस छात्र की मौत हुई वह केएनपी कॉलेज में पढ़ता था। वह अपने दो दोस्तों को घटना के वक्त अस्सिटेंट डायरेक्टर से मुलाकात कराने ले जा रहा था। एडमिशन के लिए यह मुलाकात सी—21 मॉल में होनी थी। यह हादसा उनकी आंखों के सामने हुआ। दुर्घटना के बाद कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसको जब्त कर लिया है।

ऐसे हुई थी सड़क दुर्घटना

मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 5 मई की रात लगभग पौने नौ बजे हुई थी। पुलिस ने इस मामले में सान्हा रिपोर्ट दर्ज कर रखी थी। लेकिन, एफआईआर 6 मई को दर्ज किया गया। यह भीषण सड़क हादसा सी—21 मॉल के सामने हुआ। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी बिहार के सीतामणि (Seetamani) जिला निवासी राहुल कुमार (Rahul Kumar) पिता रामकृपाल उम्र 29 साल की मौत हो गई। उसको बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान 7 मई की दोपहर साढ़े तीन बजे उसने दम तोड़ दिया। राहुल कुमार केएनपी कॉलेज आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (KNP College Of Science And Technology) से बी फार्मा कर रहा था। वह मिसरोद स्थित भगवान परिसर (Bhagwan Parisar) में किराए से रहता था। पुलिस ने राहुल कुमार के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। इससे पहले मिसरोद पुलिस ने 170/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज किया था।

इन कारणों से जा रहा था सी—21 मॉल

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

पुलिस ने सड़क दुर्घटना का प्रकरण डॉक्टर अभिषेक कुमार (Dr Abhishek Kumar) पिता राम परीक्षण सिंह उम्र 35 साल की शिकायत पर दर्ज किया है। वे बागसेवनिया स्थित संत आशाराम नगर (saint Asharam Nagar) के पास प्रियदर्शिनी कॉलोनी (Priyadarshni Colony) में रहते हैं। डॉक्टर अभिषेक कुमार केएनपी कॉलेज आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में असिस्टेंट डायरेक्टर है। उन्होंने बताया कि राहुल कुमार अपने दो दोस्तों सुमित और संतोष के साथ उनसे मुलाकात करने आ रहा था। उसे दोस्त कॉलेज में एडकिशन प्रक्रिया समझने के लिए आ रहे थे। सुमित और संतोष मोपेड एमपी—04—एसए—8083 पर सवार थे। वे सी—21 मॉल के सामने सड़क (Bhopal News) पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार एमपी—04—सीबी—7831 के चालक ने टक्कर मार दी। कार चला रहे चालक ने अपना नाम शुभम शर्मा (Shubham Sharma) बताया था। घटना के वक्त मोपेड संतोष चला रहा था। दो घायलों को बंसल तो तीसरे को सकलेचा अस्पताल (Saklecha Hospital) में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद से तीनों बेसुध थे। मिसरोद पुलिस मर्ग 29/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:   लोकसभा चुनाव में पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार है ''डायल-100''-डीजीपी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!