Bhopal Crime: मुखबिरी के शक में चाकू घोंपा

Share

हमले के दो मामले थाने पहुंचे, प्रकरण हुए दर्ज

Bhopal Student Kidnapping Case
गिरफ्तार आरोपी

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान हमले (Bhopal Chaku Ghopa Case) के दो मामले थाने पहुंचे। घटनाएं मध्य प्रदेश (MP Crime Nerws) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। एक घटना में चाकू घोंपकर (Bhopal Knife Stabbed Case) जानलेवा हमला किया गया। इसकी वजह मुखबिरी का शक था। वहीं एक अन्य घटना में छात्र को अगवा (Bhopal Student Kidnapping Case) करके उस पर जानलेवा हमला का है।

पुलिस मुखबिरी का शक
घटना हनुमानगंज स्थित फूटा मकबरा इलाके की है। यहां रविवार रात तीन आरोपी फैजान, रहमान और सलमान ने मिलकर एक युवक को चाकू मार दिया। जख्मी युवक का नाम दानिश (Danish Ko Chaku Mara) है जिसकी उम्र 22 साल है। दानिश कबाड़खाने इलाके में रहता है। आरोपियों ने उसको रास्ते में रोक लिया था। आरोपियों का कहना था कि वह पुलिस को उनसे जुड़ी जानकारियां देता है। इसी बात पर हुई बहस के बाद दानिश पर जानलेवा (Bhopal Attempt To Murder Case) हमला कर दिया। दानिश की हालत फिलहाल चिंताजनक नहीं है।
पुरानी रंजिश पर हमला
इधर, श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने शुभम मालवीय, शुभम सरदार, पप्पू सागर, सुन्नू उर्फ सुनील और प्रिंस हटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने विकास चंदेल (Vikas Chandel) उम्र 18 साल को अगवा कर लिया था। इसके बाद उसको मारपीट कर चाकू से लहुलूहान (Bhopal Chakubaji Case) कर दिया। पुलिस ने कहा कि विकास के बड़े भाई के साथ प्रिंस हटे (Price Hate) की पुरानी दुश्मनी चली आ रही है। हमले के पीछे यह रंजिश कारण बनी है।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation Case: आईटीआई छात्रा से छेड़छाड़
Don`t copy text!