Bhopal News: सिक्योरिटी गार्ड को चाकू मारा

Share

Bhopal News: आरोपी ने दिए थे पंद्रह सौ रूपये उधार, मांगने को लेकर हुआ था विवाद

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सिक्योरिटी गार्ड को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र में हुई है। जख्मी गार्ड ने आरोपी से पंद्रह सौ रुपए उधार लिए थे। नशे की हालत में उसे मांग रहे आरोपी ने पीड़ित से गाली—गलौज कर दी थी।

पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया प्रकरण

रातीबड़ (Ratibad) थाना पुलिस के अनुसार विवाद 10 मार्च की दोपहर पौने तीन बजे हुआ था। जख्मी अभिषेक दुबे (Abhishek Dubey) पिता अनिल दुबे उम्र 28 साल है। वह रातीबड स्थित नीलबड़ में रहता है। अभिषेक दुबे रेस्टोरेंट में गार्ड की जॉब करता है। घटना उस वक्त हुई जब वह प्रताप ढाबा (Pratap Dhaba) के पास था। वहां उसे आरोपी रवि मिला जो शराब के नशे में था। आरोपी पंद्रह सौ रुपए उधार दी गई रकम वापस मांगने लगा। अभिषेक दुबे ने कहा कि अभी नहीं है रकम फिर कभी ले लेना। आरोपी गाली—गलौज करने लगा। उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था। पीड़ित को चाकू का वार गले में लगा है। इलाज के लिए उसे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया। इस मामले की जांच एसआई संजय वर्मा (SI Sanjay Verma) कर रहे हैं। पुलिस ने 99/24 धारा 294/323/324/327/308/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, चाकू मारकर जख्मी किया, रंगदारी दिखाना, जानलेवा हमला, जान से मारने की धमकी और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज किया है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal Mishap Death: मकान मालिक की लापरवाही से हुई थी मजदूर की मौत

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!