Third Gender Old Enmity : किन्नर के ब्यॉयफ्रेंड ने किया था सुपारी किलर का इंतजाम

Share
Third Gender Old Enmity
तस्वीर में बायीं तरफ किन्नर सिम्मी जो दूसरी किन्नर काजल बंबईया से बदला लेना चाहती थी। दाहिनी तरफ सिम्मी का ब्यॉयफ्रेंड सद्दाम जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

किन्नर को गोली मारने के मामले में अब तक छह आरोपी ​हुए गिरफ्तार, गोली मारने के बदले में पांच लाख रुपए का हुआ था सौंदा, कुछ अन्य की अभी भी तलाश

भोपाल। शीर्षक पढ़कर आपको हैरानी हुई होगी। यह हैरानी जांच करने में पुलिस को भी हुई। दरअसल, ​ताली बजाकर बधाई लेने वाले (Third Gender Old Enmity) किन्नरों के ऐसे चेहरे की आशंका पुलिस को भी नहीं थी। लेकिन, किन्नरों के ही एक ब्यॉयफ्रेंड ने इस सच्चाई को कबूलते हुए चौकाने वाले खुलासे किए हैं। जिसके बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र का है।

क्या है मामला
टीटी नगर टीआई संजीव चौकसे के मुताबिक 26 जून को तीन अज्ञात बदमाशों ने 24 वर्षीय (Third Gender Old Enmity) किन्नर मिली को गोली मार दी थी। घटना के वक्त वह एक अन्य किन्नर काजल बंबईया के साथ बाणगंगा में देवी के घर जा रहे थे। घटना सुबह पौने आठ बजे जवाहर चौक के नजदीक हुई थी। इस मामले में शुरूआती जांच में 12 नंबर बस स्टाप के नजदीक रहने वाले दीपक खेरडे उर्फ ननका को गिरफ्तार किया था। उससे हुई पूछताछ के बाद मामले में संदेही अन्य पांच की भूमिका का पता चला था। पुलिस संदेहियों को सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इसी तलाशी के बाद शुक्रवार को कामयाबी मिली।

Third Gender Old Enmity
गोली चलाने के मामले में गिरफ्तार आरोपी नीली शर्ट में भरत, काली टी शर्ट में अजय उर्फ चोटी और ग्रे कलर की टी शर्ट पहने पवन

गलती में दूसरे को गोली पड़ी
इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों किन्नर सिम्मी उर्फ गुरू किन्नर 26 साल निवासी तलैया, उसके ब्यॉयफ्रेंड सद्दाम पिता इस्लाम कुरैशी उम्र 20 साल निवासी तलैया, अजय उर्फ चोटी पिता सोहन लाल कनाडा उम्र 20 साल निवासी बाजपेयी नगर, भरत पिता जयकुमार केसवानी उम्र 20 साल निवासी ओल्ड एमएलबी कॉलेज बुधवारा और पवन पिता ओम प्रकाश मल्होत्रा उम्र 23 साल निवासी बैरागढ़ को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में से राहुल नाम के एक व्यक्ति की अभी भी पुलिस को तलाश है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि किन्नर मिली को वह (Third Gender Old Enmity) गोली मारने के लिए नहीं आए थे। उसे गलती से गोली लग गई। उनके निशाने पर दूसरी किन्नर थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation News: राधारमण काॅलेज के छात्र ने की बदसलूकी

यह थी रंजिश की वजह
टीटी नगर थाना प्रभारी के मुताबिक काजल बंबईया किन्नरों के गुट में (Third Gender Old Enmity) अड़ीबाजी करती थी। इस बात को लेकर उसका किन्नर सिम्मी से विवाद हुआ था। एक विवाद का मामला शाहजहांनाबाद थाने में भी दर्ज है। यह बात सिम्मी ने अपने ब्यॉयफ्रेंड सद्दाम से की थी। जिसके बाद दोनों ने काजल को सबक सिखाने की योजना बनाई थी। लेकिन, यह योजना फैल हो गई और काजल बंबईया की जगह मिली को गोली पड़ गई।

ऐसे हुआ सौदा
पुलिस पूछताछ में सिम्मी के ब्यॉयफ्रेंड सद्दाम ने बताया कि (Third Gender Old Enmity) सुपारी देने के लिए उसने पवन से मुुलाकात की थी। पवन ने उसको भरत के पास पहुंचाया। भरत काम कराने के लिए राजी हो गया। यह सभी अजय उर्फ चोटी के पास पहुंचे। सौदा पांच लाख रुपए में तय हुआ। गोली मारने के लिए रोहित से कहा गया। रोहित ने ही गोली मारी थी। इस दौरान पहले गिरफ्तार ननका भी साथ में था।

Don`t copy text!