सगी बहन के पति की पॉलिसी पर थी नजर, हत्या करके भागा था कातिल
भोपाल। भोपाल में हुई (Bhopal Crime) एक हत्या का कातिल साढ़ेे 11 साल बाद पकड़ में आया है। आरोपी ने सगी बहन की हथौड़े से वार करके हत्या की थी। लेकिन, जब वह पकड़ में आया तो उसके कब्जे से एक कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने उसके खिलाफ फरारी में चालान पेश किया था। आरोपी को अदालत में पेश कर दिया गया है।
क्या है मामला
स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र में 24 फरवरी, 2008 को किरण नाम की एक युवती की (Bhopal Crime) हत्या हो गई थी। उसकी लाश लोहे के संदूक में मिली थी। इस संदूक (Corpse in iron box) से खून निकलता देखकर मकान मालिक ने टोका तो आरोपी लाश छोड़कर भाग गया था। इस मामले में पुलिस को आरोपी 38 वर्षीय सुरेन्द्र ठाकुर की तलाश थी। आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई जगह दबिश दी थी।
ऐसे पकड़ में आया
स्टेशन बजरिया थाना प्रभारी सुधेश तिवारी को सूचना मिली थी कि कपड़ा मिल मैदान के पास एक व्यक्ति घुम रहा है। उसके पास कट्टा भी है। इस सूचना पर उसको दबोचा गया। कब्जे से कट्टे के अलावा दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह सुरेन्द्र ठाकुर है जिसकी पुलिस साढ़े ग्यारह साल से तलाश कर रही है।
इन कारणों से मारा
आरोपी सुरेन्द्र मूलत: रायसेन जिले के सुल्तानगंज इलाके का रहने वाला है। वह अशोका गार्डन के सेमरा इलाके में बहन किरण और बहनोई प्रीतम के साथ ही रहता था। प्रीतम की मौत होने के बाद उसकी पॉलिसी की रकम को लेकर बहन किरण से विवाद हुआ था। इसी विवाद में उसने हथौड़ा (Hammer) किरण को मार दिया जिससे उसकी मौंत हो गई। वह लोहे के संदूक में लाश को भरकर पटरी किनारे फेंकने जा रहा था। तभी मकान मालिक ने उसे देख लिया और वह संदूक छोड़कर भाग गया।
यहां काटी फरारी
पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर है। वह हत्याकांड के बाद न घर गया और न रिश्तेदारों से मेल—जोल किया। इस कारण उसकी लोकेशन नहीं मिल रही थी। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने फरारी में चालान पेश किया था। अब इस चालान को दोबारा पेश करके ट्रायल शुरू किया जाएगा। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह महाराष्ट्र, दिल्ली समेत मध्यप्रदेश के कई जिलों में नाम बदलकर फरारी काट रहा था।