Bhopal News: रिवर्स हो रहे डंपर के धक्के से मशीन पर श्रमिक गिरा, जिस पर चालक ने गिट्टी खाली कर दी थी, चालक को बनाया गया आरोपी
भोपाल। स्टोन क्रेशर मशीन में हुई एक हादसे से मौत मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। शुरूआती जांच में पता चला है कि हादसा डंपर चालक की लापरवाही से हुआ था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित गुनगा इलाके में हुई थी। हादसे के वक्त श्रमिक मशीन में कटिंग के लिए लाई गई गिट्टियों के नजदीक खड़ा था। तभी डंपर का धक्का लगा और वह मशीन में गिर गया। उसके गिरते ही डंपर चालक ने डाला खाली कर दिया। जिस कारण मजदूर का शरीर गिट्टी में दब गया था। हालांकि सवाल यह खड़ा होता है कि क्रेशर मशीन पर निगरानी के लिए कोई दूसरा कर्मचारी तैनात वहां क्यों नहीं था। यह पता लगाने का प्रयास पुलिस ने नहीं किया।
यह बोलकर दर्ज किया गया मामला
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।