Bhopal Murder News: अगवा युवक की बेरहमी से हत्या

Share

Bhopal Murder News: किडनैपिंग जैसे संवेदनशील मामलों में लचर तरीका, लाश मिलने के बाद भोपाल पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली पर निगरानी करने वाले अफसर होने लगे ट्रोलिंग के शिकार, परिजनों में बेहद आक्रोश

Bhopal Murder News
क्राइम सीन पर एफएसएल जांच का साभार सांकेतिक चित्र

भोपाल। अगवा एक ऑटो चालक को निर्मम तरीके से मार डाला गया। इस सनसनीखेज भोपाल (Bhopal Murder News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र से शुरु हुई थी। जिसमें पहले गुमशुदगी फिर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी ने कॉल करके परिवार से एक लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। इस मामले में अगवा ऑटो चालक की लाश मिलने से पुलिस की जांच और उसे निगरानी करने वाले अफसरों की भूमिका पर सवाल खड़े होने लगे हैं। जिस कारण सोशल मीडिया पर कई जगह भोपाल पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली के अधिकारी ट्रोल किए जा रहे हैं।

सामान्य घटना की तरह ट्रीटमेंट करना थाना प्रभारी को महंगा पड़ गया

छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार शंकर नगर (Shankar Nagar) क्षेत्र में यह वारदात हुई थी। जिसकी थाने में शिकायत सूरज सिंह प्रजापति (Suraj Singh Prajapati) पिता परम सिंह प्रजापति उम्र 45 साल ने दर्ज कराई है। उनका 22 वर्षीय बेटा संदीप प्रजापति (SandeepPrajapati) ऑटो ड्रायवरी का काम करता था। वह 02 दिसंबर की सुबह आठ बजे घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। सूरज सिंह प्रजापति के पास अवकेश (Avkesh) नाम के एक व्यक्ति का फोन आया था। उसने कहा था कि तुम्हारे बेटे को किडनैप कर लिया है। उसे छुड़ाना चाहते हो तो एक लाख रुपए का इंतजाम कर लो। पुलिस ने इस मामले में पहले गुमशुदगी दर्ज की थी। उसके बाद प्राथमिक तफ्तीश के बाद अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस ने संदीप प्रजापति और अवकेश की लोकेशन निकाली। पता चला कि दोनों करीबी दोस्त हैं। साथ में उठने—बैठने से लेकर काफी याराना है। घटना से एक दिन पहले दोनों साथ में भी थे। लेकिन, उसके बाद अलग—अलग हो गए। पिता को जब फोन आया तो अवकेश की लोकेशन नागपुर (Nagpur) में मिली। जबकि संदीप प्रजापति की लोकेशन मुरैना (Muraina) जिले के संबलगढ़ में आई। पुलिस को यह मामला संदिग्ध लग रहा था। जिसको सुलझाने के लिए महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) की भी मदद ली गई थी। इसके अलावा संदीप प्रजापति की जहां लोकेशन मिली वहां स्थानीय पुलिस की मदद से खोजबीन की जा रही थी। मामले की जांच एसआई शिवेंद्र मिश्रा (SI Shivendra Mishra) कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में 03 दिसंबर की रात लगभग रात नौ बजे अपहरण का प्रकरण दर्ज किया था। इसी बीच शुक्रवार शाम लगभग सात बजे रेहटी (Rehati) के जंगलों में संदीप प्रजापति की लाश मिल गई। उसकी पत्थर से सिर कुचलकर निर्मम हत्या की गई है। एसीपी रिचा जैन (ACP Richa Jain) ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सिर पर चोट के निशान मिले हैं। अभी इस मामले का संदेही पकड़ में नहीं आ सका है। इस मामले में 03 दिसंबर को पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लाल बस की टक्कर से वृद्धा जख्मी 
Don`t copy text!