Bhopal Kidnapping Case: जिस हाथ से तमाचा मारा उसकी हथेलियों में गर्म सिगरेट बुझाई

Share

अगवा करके बेरहमी से मारपीट, तीन जगहों पर ले जाकर बुरी तरह से पीटा, पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Bhopal Kidnapping Case
पिपलानी थाने में गिरफ्तार आरोपी

भोपाल। (Bhopal Crime In Hindi) दोस्तों के बीच हुई जरा सी कहानी अपहरण (Bhopal Kidnapping Case) में बदल गई। मामूली बात पर तमाचा पीड़ित ने मारा (Bhopal Fight Case) था। फिर वह अपने दोस्तों के साथ आया और उसको उठा ले गया। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Madhya Pradesh Kidnapping Case) के पिपलानी थाना क्षेत्र का है। अगवा करने वाले पांच आरोपी है। जिनके खिलाफ पुलिस ने अगवा, मारपीट (MP Fight Case) की धारा में प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

यह भी पढ़े: नाबालिग सामान लेने गई रास्ते से किया अपहरण

पिपलानी पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.comको बताया कि राहुल श्रीवास्तव (Rahul Shrivastava) पिता स्वर्गीय अवनीत कुमार उम्र 23 साल के साथ अगवा कर मारपीट का मामला सामने आया है। राहुल ने बताया कि वह सोनागिरी में रहता है। घटना से एक दिन पहले रात करीब 10:30 बजे आरोपी मयंक सरोज उर्फ नायडू, दुर्गेश उसके घर आए थे। वह दोनों साथ में शराब की बोतल लाए थे। उनका कहना था कि वह उसके साथ पीने आए है। दोनों के साथ शराब पीने से राहुल ने मना कर दिया। उसने कहा कि वह घर से भी चले जाए। लेकिन, दोनों उसे मजबूर करने लगे। इसी बात पर राहुल ने मयंक को एक तमाचा मार दिया था। जिसके बाद मयंक और दुर्गेश गुस्से में घर से चले गए थे।

यह भी पढ़े: संपत्ति में कर रखा कब्जा आधा दर्जन लोगों ने युवक से की मारपीट

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नगर निगम कचरा वाहन की टक्कर से महिला की मौत

दूसरे दिन दोपहर करीब 2 बजे मयंक, दुर्गेश, विजयवर्सी, ईश्वर गुर्जर, बब्बन सभी लोग मोटर साईकिल और स्कूटी से राहुल के घर आए। सभी जबरन उससे मारपीट करने लगे। इसके बाद मुंह दबाकर उसे घसीटते हुए स्कूटी पर बैठाया और अपहरण कर ले गए। आरोपी उसे पहले सांई धाम पर ले जाकर मारा था। उसके बाद एनसीसी ग्राउण्ड ले गए। वहां पहले पेड़ की डंडी तोड़ी और मारना शुरू किया। मारते—मारते मयंक ने बोला इसी हाथ से मारा था। अब देख बोलकर सिगरेट जलाई और दाहिने हाथ की गद्दी में जला दिया। इस घटना के बाद राहुल ने विनती की उसे छोड़ दे। लेकिन, किसी ने उसकी बात नहीं सुनी और वह सभी मारते—पीटते रहे।

आरोपी यहां नहीं रुके। फिर उसको उठाकर वे फैमस होटल के पीछे ले गये। यहां उससे कोरे कागज पर यह बोलकर समझोता कराया गया कि उनके बीच ब कोई विवाद नहीं रहा है। घटना स्थल पर उसको छोड़कर आरोपी भाग गए। किसी तरह लोगों की मदद लेकर राहुल घर पहुंचा था। उसे इस हालत में देख पड़ोस मेें रहने वालों लोगों ने पूछा तो सभी को उसके साथ हुए घटना की आप—बीती बताई थी। जिसके बाद मामला थाने पहुंचा। पिपलानी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मयंक सरोज उर्फ नायडू, दुर्गेश, विजयवर्सी, ईश्वर गुर्जर, बब्बन के खिलाफ अपहरण कर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Job Fraud: सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर फर्जीवाड़ा

 

Don`t copy text!