गोवा एक्सप्रेस के एसी कोच में कर रहे थे सफर, डेढ़ किलो सोना, हीरे—चांदी के जेवरात समेत करीब दो करोड़ का माल बरामद

खंडवा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के चार कुख्यात लुटेरों को खंडवा (Khandwa Crime) पुलिस ने दबोचा हैं। इन लुटेरों के निशाने पर ज्वैलर्स कारोबारी रहते थे। कारोबारियों को क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर यह लुटेरे फंसाने की धमकी देकर जेवरात लूटते थे। बदमाशों को उस वक्त दबोचा गया जब यह गोवा एक्सप्रेस (Goa Express) में वारदात करके आगरा (Agra) की तरफ जा रहे थे। खंडवा पुलिस को इस इंटरस्टेट गैंग (MP Interstate Gang) के कुछ अन्य व्यक्तियों की अभी तलाश है। आरोपियों के कब्जे से सोने, हीरे के अलावा बेशकीमती नग बरामद किए गए हैं। बरामद संपत्ति की कीमत करीब दो करोड़ रुपए हैं।
यह जानकारी देते हुए एसपी खंडवा डॉक्टर शिवदयाल सिंह (IPS Dr Shivdayal Singh) ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि आरोपियों के कब्जे से करीब डेढ़ किलो सोना बरामद किया गया है। यह आरोपी बड़े कारोबारियों को टारगेट करते थे। आरोपियों के कब्जे से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस के फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद हुए है। लुटेरे जहां वारदात करने जाते थे वहां क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर धौंस (Fake Crime Branch Officer) देते थे। इस गिरोह की सूचना राज्य स्तर पर जारी की गई थी। जिसके बाद आरोपियों को गोवा एक्सप्रेस के एसी कोच से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से उत्तर प्रदेश के अलावा आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और दिल्ली (Delhi) पुलिस के फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद हुए हैं। आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में दिल्ली, जयपुर (Jaipur), बैगलुरु (Bengluru), हैदराबाद (Hyderabad) की घटना कबूल ली है। आरोपियों के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज होने की जानकारी भी मिली है। एसपी ने बताया कि सारे आरोपी भोपाल (Bhopal News) के रहने वाले हैं। आरोपी अब्दुल फैदर अली, मेहंदी हसन, शादिब खान और हसन है। इन चारों आरोपियों से पुलिस की टीम पूछताछ की जा रही है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।