ट्रक और ऑटो भिड़ंत में चार लोगों की मौत

Share

मरने वालों में एक ही परिवार के लोग, अस्पताल से घर जा रहा था परिवार

भोपाल। कटनी में ऑटो रिक्शा और ट्रक में टक्कर हो गई जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए। ये सभी ऑटो में सवार थे। दुर्घटना रीठी थाना क्षेत्र में हुई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक कटनी के रीठी थाना क्षेत्र में जमुनिया मोड़ पर ऑटो और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 अन्य घायल हो गए। इनमें कुछ की हालत गंभीर है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सड़क हादसे में अघन्या बाई (60), उसके बेटे संपतलाल (30), द्रोपदी बाई (35) और रामसुजान चौधरी (40) की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 4 घायलों में रामकृपाल, किशन लाल, लाला गुप्ता, हरिराम शामिल है। ये सभी कटनी से खमरिया जा रहे थे। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्रक जब्त कर लिया है। वहीं चालक को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लोडिंग वाहन की टक्कर से दो नाबालिगों की दर्दनाक मौत
Don`t copy text!