Bhopal News: सूदखोर पड़ोसी से परेशान पीड़ित ने मांगी मदद 

Share

Bhopal News: नकली पिस्टल अड़ाकर चेक में करा लिए थे हस्ताक्षर, तीन लाख रुपए के जेवरात बरामद, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सूदखोर से परेशान एक व्यक्ति ने पुलिस से मदद मांगी है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक नकली पिस्टल भी बरामद की है। जिसको अड़ाकर आरोपी ने पीड़ित परिवार के कई चेक हासिल कर लिए थे।

इस कारण उधार ली गई थी रकम

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि 12 दिसंबर को थाने में अर्पित अहिरवार (Arpit Ahirwar) पिता सुरेश अहिरवार उम्र 26 साल ने आवेदन दिया था। वह कटारा हिल्स (Katara Hills) थाना क्षेत्र में हेवन्स लाईफ कॉलोनी (Heavens Life Colony) में रहता है। उसे पैसों की आवश्यक्ता थी तो पड़ोसी नरेन्द्र रघुवंशी (Narendra Raghuvanshi) से ब्याज पर पैसा लिया। वह सूदखोरी का काम करता है। अर्पित अहिरवार (Arpit Ahirwar) ने कारोबारी के लिए 23 नवंबर, 2021 से 22 अक्टूबर, 2024 के बीच नौ लाख, 15 हजार 500 रुपये आँनलाईन उधार लिये थे। इसमें से वह नौ लाख पाँच हजार रुपये वापस कर चुका था। इसके अलावा ब्याज के तीन लाख रुपए नकदी में भुगतान किए गए थे। पेंमेन्ट लेने के बाद नरेन्द्र रघुवंशी बोला कि ब्याज के 13 लाख 23 हजार रुपये बकाया है। जिसको लेकर वह पीड़ित परिवार को परेशान कर रहा था। घर जाकर वह उसके पिता सुरेश अहिरवार (Suresh Ahirwar) को धमकाता था। आरोपी नरेन्द्र रघुवंशी अक्सर कमर पर पिस्टल (Pistol) टांगकर पैसे नहीं देने पर गोली मारने की धमकी देता था। उसने हथियार की दम पर जबरदस्ती अनुबंध भी कर लिया। ब्याज के बदले में अर्पित अहिरवार के मां के सोने के गहने ले गया। इसके अलावा एसबीआई बैंक (SBI Bank) के पाँच ब्लैंक चैक और माँ के को-आँपरेटिव बैंक (Co-operative Bank) के दो ब्लैंक चैक और उसके भाई के एसबीआई बैंक के दो चैक ले गया। उसमें तीन लाख पचास हजार रुपये की राशि भरवाकर हस्ताक्षर कराकर रख लिए थे। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण 271/2024 दर्ज किया। जिसके बाद आरोपी नरेन्द्र रघुवंशी पिता मदन सिंह रघुवंशी उम्र 39 साल को गिरफ्तार किया गया। वह हेवन्स लाईफ कटारा हिल्स में रहता है। उसके कब्जे से नकली पिस्टल और सोने के आभूषण के अलावा बैंकों के चेक भी बरामद किए गए। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Minor Girl Rape News: ढ़ाई महीने के गर्भ ठहरने पर खुला यह राज
Don`t copy text!