Bhopal News: दो सप्ताह पूर्व चार आरोपियों ने दिया था वारदात को अंजाम
![Bhopal News](https://www.thecrimeinfo.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250206_102246-300x225.jpg)
भोपाल। नगर निगम से रिटायर्ड होने के बाद आटो डीलिंग कारोबार करने वाले एक व्यक्ति की चोरी गई कार को बरामद कर लिया गया है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के कटारा हिल्स थाना पुलिस ने की है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा है। पुलिस को आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है। जिसके संबंध में अभी जांच जारी है।
कार नहीं कराई थी ट्रांसफर
कटारा हिल्स (Katara Hills) थाना पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वारदात 22 जनवरी को हुई थी। जिसकी रिपोर्ट थाने में सुभाष बाथम (Subhash Batham) पिता सीताराम बाथम उम्र 68 साल ने दर्ज कराई थी। वे स्वामी विवेकानंद परिसर (Swami Vivekanand Parisar) में रहते हैं। कार (Car) एमपी—04—टीए—7933 थी। पुलिस ने सुभाष बाथम की रिपोर्ट पर प्रकरण 22/25 दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने शुभम ठाकुर (Shubham Thakur) पिता प्रहलाद सिंह ठाकुर उम्र 23 साल, विक्की अरसे (Vicky Arse) पिता मोहन अरसे उम्र 18 साल, नसीब अहमद उर्फ बटुक (Naseem Ahemad@Batuk) पिता हबीब अहमद उम्र 20 साल और सूरज राय (Suraj Rai) पिता गोपाल राय उम्र 19 साल को गिरफ्तार किया गया। शुभम ठाकुर मूलत: रायसेन (Raisen) जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। फिलहाल बागसेवनिया में कादंम्बिनी फेज—1 में किराए से रहता है। बाकी तीन अन्य आरोपी भी बागसेवनिया थाना क्षेत्र में ही रहते हैं। आरोपियों से इंडिगो कार के अलावा यामाहा आर—15 बरामद हुई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
![Bhopal News](https://www.thecrimeinfo.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210902-WA0024-300x168.jpg)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।