पुलिस थी बेखबर, जेल से छूटकर कर रहा था वारदात

Share

दो चोरी और लूट की एक वारदात कबूली, वारदात में शामिल अन्य साथी फरार

भोपाल। थाने का निगरानी गुंडा इलाके में वारदात कर रहा था। इस बात से पुलिस इतनी बेखबर थी कि उसे होश ही नहीं रहा। पुलिस तब चेती जब उस गुंडे ने लूट की एक सनसनीखेज वारदात की। उस बदमाश को पकड़ने में पुलिस को तीन दिन लग गए। बदमाश ने दो अन्य चोरी की वारदात भी कबूल ली है।
क्या है मामला
भोपाल साउथ क्षेत्र के कमला नगर थाना क्षेत्र में 02 अप्रैल बबलू सोलंकी पिता अमर सिंह सौलंकी उम्र 35 साल लूट का शिकार हुआ था। वह चौकसे क्रेसर की झुग्गी नीलबड इलाके में रहता है। उसने बताया कि रात तीन बजे बेटे शिवा के साथ डंपर में कोपरा लोड करके गुलमोहर में खाली करके वापस जा रहा था। इसके बाद वह नसरूल्लागंज रेत भरने के लिये जाना था। वह जब शबरी नगर पर पहुँचा तो एक व्यक्ति ने हाथ देकर उसे रोक लिया। एक व्यक्ति ड्रायवर तो दो लडके कंडक्टर तरफ से सवार हो गए। पर्स में रखे 9 हजार रूपए लूट लिए। आरोपी चार थे जो भाग गए।

ऐसे मिला सुराग


डीआईजी सिटी इरशाद वली ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच हजार रूपए का इनाम घोषित किया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। जिसमें एक व्यक्ति पहचान में आ गया। वह थाने का निगरानी गुंडे की सूची में भी शामिल था। वह नवम्बर, 2018 में ही जेल से छूटकर आया है। उसके खिलाफ 20 मामले दर्ज है। पुलिस अब उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई भी करने जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Fake Currency : जेल में हुई मुलाकात तो नकली नोट छापने का चला दिमाग

यह है आरोपी
इस मामले में मुख्य आरोपी अजय पवार उर्फ लाला बच्चा पिता कृष्णा पवार निवासी पुरानी शबरी नगर हैं। उसने पूछताछ में कबूला है कि उसके साथ वारदात में लक्की ठाकुर पिता मृदुल उर्फ गुड्डू ठाकुर उम्र 18 साल निवासी नया बसेरा, कुशाल ठाकुर पिता राकेश ठाकुर उम्र 19 साल निवासी आईआईएफएम झुग्गी और शिवा राठौर पिता अनिल राठौर उम्र 18 साल निवासी शबरी नगर थे। अजय कमला नगर थाने में दर्ज तीन मारपीट के अपराधों में फरार चल रहा था। उस मामले में भी उसकी गिरफ्तारी की गई है।

Don`t copy text!