Bhopal News: पहले लॉक डाउन के बाद ब्याज पर ली थी रकम, दूसरे लॉक डाउन से बिगड़े हालात
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) में सूदखोरी के खिलाफ अभियान चल रहा है। यह मुहिम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद शुरु की गई। दरअसल, पिपलानी इलाके में कर्जदारों के तकाजो से परेशान होकर एक ही परिवार के पांच व्यक्तियों ने आत्महत्या की थी। भोपाल पुलिस ने करीब एक पखवाड़े में पंद्रह मुकदमे दर्ज कर लिए है। यह मुकदमे कोहेफिजा, बजरिया, काइम ब्रांच, कोतवाली, ऐशबाग, कोलार, बैरसिया के बाद कमला नगर थाने में दर्ज हुए है।
इसलिए उठाया था कर्जा
कमला नगर थाना पुलिस के अनुसार 19 दिसंबर की दोपहर लगभग सवा बारह बजे 1292/21 धारा 294/506/3/4 (गाली—गलौज, मारपीट और ऋणियों के संरक्षण अधिनियम) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। शिकायत कोटरा निवासी मोहम्मद निसार (Mohmmed Nisar) ने दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी मोहम्मद आबिद खान है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि जून, 2021 में 30 हजार रुपए उधारी ली थी। यह रकम उसने 20 फीसदी ब्याज पर उठाई थी। यह रकम उसने सृजन सिंह राजपूत (Srijan Singh Rajput) के कहने पर मिले थे। उसने हर महीने छह हजार रुपए का भुगतान भी किया। कुछ महीने बाद लॉक डाउन लग गया तो वह रकम नहीं चुका पाया। सृजन सिंह राजपूत से बोलकर उसको रकम देने का भरोसा दिलाया। मोहम्मद आबिद खान (Mohmmed Abid Khan) ने सभी लोगों को धमकाते हुए वहां से भगा दिया। इस मामले का आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।