साजिश और षड़यंत्र रच सकती है भाजपा- कमलनाथ
भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव (MP By Election) के परिणाम (Election Result) 10 नवंबर यानि कल आएंगे। सुबह 8 बजे से मतगणना (Counting) शुरु होगी। 19 जिला मुख्यालयों पर काउंटिंग की जाएगी। दोपहर तक रुझान सामने आ जाएंगे। लगभग पता चल जाएगा कि प्रदेश में कमलनाथ (Kamalnath) लौटेंगे या शिवराज (Shivraj) बने रहेंगे। काउंटिंग को लेकर भाजपा और कांग्रेस समेत तमाम दलों ने तैयारी की है। मतगणना के दौरान सभी दलों के एजेंट मतगणना स्थल पर मौजूद रहेंगे। उन्हें कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। काउंटिंग से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है। उन्होंने ट्वीट कर सावधान रहने की बात कही है।
कमलनाथ के ट्वीट्स
‘मध्यप्रदेश में संपन्न 28 उपचुनावो का परिणाम सामने आने वाला है। यह चुनाव जनता का चुनाव था ,जनता ने खुद इसे लड़ा और जीत भी जनता की ही होगी , सच की जीत होगी , इसका हम सभी को पूर्ण विश्वास है।’
‘यह परिणाम स्वच्छ , नैतिक व ईमानदार राजनीति के लिए एक संदेश के रूप में होंगे , लोकतंत्र व संविधान के हत्यारों के लिए एक सबक के रूप में होंगे। इन चुनावों में जुटे सभी कांग्रेसजनो से अनुरोध है कि आपकी इतने दिनो की मेहनत व संघर्ष का निर्णायक समय आ गया है।’
‘लोकतंत्र व संविधान की सुरक्षा व सम्मान के दायित्व का यह महत्वपूर्ण दिन आ गया है। मतगणना के दौरान पूरी सावधानी बरतें , सचेत रहें।अपनी संभावित हार देखकर बौखला रही भाजपा किसी भी प्रकार की साजिश ,षड्यंत्र व हथकंडे अपना सकती है।’
‘हमें शांतिपूर्ण ढंग से , मुस्तैद रहकर भाजपा की तमाम साज़िशों व षड्यंत्रो का मुखर होकर विरोध करना है ,हमें जनादेश का व जनता के एक-एक वोट का व सम्मान व सुरक्षा क़ायम रखना है।’
‘हर हाल में कांग्रेस का परचम इन चुनावों के परिणामों में लहराएगा , प्रदेश में सौदेबाजी व बोली की सरकार का अंत होगा ,जनता की चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार वापस प्रदेश में क़ाबिज़ होगी।’
यह भी पढ़ेंः सुबह 8 बजे शुरु होगी मतगणना, 12 बजे तक साफ हो जाएगी तस्वीर
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।