भाजपा ने कमलनाथ को बताया चीनी एजेंट, कांग्रेस ने दिया ये जवाब

Share

प्रभात झा ने कमलनाथ पर लगाया सनसनीखेज आरोप

Chinese Agent
प्रभात झा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा (Prabhat Jha) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। झा ने कमलनाथ को चीनी एजेंट (Chinese Agent) करार देते हुए गंभीर आरोप लगाए। साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी चीनी भाषा बोलने के आरोप लगाए। झा ने कहा कि चीन बॉर्डर पर तनातनी चल रही है, आसार अच्छे नहीं दिख रहे है। ऐसे में भी कांग्रेस चीनी भाषा बोल रही है। वहीं झा के आरोपों पर कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) का बयान सामने आया है।

प्रभात झा के आरोप

‘चीन की बार्डर पर तनातनी चल रही है और आसार अच्छे नहीं दिख रहे है। राहुल गांधी चीन की भाषा बोल रहे है। भारत के रहने के बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी चाईना की भाषा बोल रहे है। इसके पीछे जो रहस्य है। रहस्य में प्रमुख भूमिका पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की है। कमलनाथ जी चीन के एजेंट बनकर केंद्रीय वाणिज्यिक मंत्री के रूप में काम कर रहे थे।

यह भी पढ़ेंः नरभक्षी हुआ कलियासोत डैम का मगरमच्छ, युवक को खींचकर ले गया

‘चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी और कांग्रेस के बीच समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत भारत में आसानी से उपलब्ध चीजों का आयात किया गया। 250 चीजें ऐसी थी, जिन पर आयात शुल्क घटाया गया। आयात से जो लाभ हुआ उसे राजीव गांधी फाउंडेशन में जमा कराया गया। ये नेशनल क्राइम हैं और इसका जिम्मेदार उस समय के वाणिज्यिक मंत्री कमलनाथ है।’

यह भी पढ़ें:   ईवीएम से फैलेगा कोरोना, मतपत्र से कराया जाए चुनाव- कमलनाथ

देखें वीडियो

China agent #kamalnath and #inc.

China agent #kamalnath and #inc.

Posted by Prabhat Jha on Friday, 26 June 2020

आयात शुल्क घटाया

प्रभात झा ने बांस का उदाहरण देते हुए कहा कि बांस पर आयात शुल्क को 10 फीसदी पर लाया गया। ‘देश में पर्याप्त मात्रा में बांस होने के बावजूद चीन से आयात किया गया। इसी तरह कई ऐसे सामान थे जिन पर आयात शुल्क 40 फीसदी तक कर दिया गया। झा ने आरोप लगाया कि इस सबके पीछे कमलनाथ सूत्रधार हैं। कमलनाथ को इन बातों का जवाब देना चाहिए, नहीं तो भाजपा गांव-गांव में बताएगी कि कैसे कमलनाथ चीन के एजेंट बनकर काम कर रहे थे। राहुल गांधी क्यों चीन की भाषा बोल रहे है।‘

कांग्रेस का पलटवार

वहीं झा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता और कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि- ‘हम प्रभात झा की मानसिक स्तिथि को समझ सकते है। भाजपा ने उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा, बल्कि उनके विरोधी सिंधिया को भेज दिया। प्रभात झा खुद एक पार्षद का चुनाव भी नहीं जीते और 10 बार के सांसद कमलनाथ जी पर आरोप लगा रहे है। चीन के एजेंट तो पीएम मोदी और सीएम शिवराज है। पीएम मोदी, चीनी राष्ट्रपति को झूला झुलाते है। तो वहीं सीएम शिवराज डेलिगेशन लेकर चीन जाते है।’

देखें वीडियो

दोस्त से मिलने गई थी नाबालिग, 5 बदमाशों ने घेरा, वीडियो वायरल

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नर्सिग छात्रा समेत दो नाबालिग छेड़छाड़ की शिकार
Don`t copy text!