एमपी गजब है लेकिन अब वक्त है बदले का

Share

एक पखवाड़े में कमलनाथ सरकार ने बदले पुलिस महकमे के 73 अफसर, तीसरी सूची जारी, भाजपा के पोस्टर कहे जाने वाले अफसर मैदान से हटाए गए

भोपाल. तत्कालीन भाजपा सरकार ने एमपी गजब है नारे से खूब प्रमोशन किया। लेकिन, कांग्रेस सरकार ने अपने चुनाव कैम्पेन में इस नारे को वक्त है बदलाव का किया था। हालांकि नई सरकार बनने के एक महीने बाद बदलाव जैसे हालात तो नजर नहीं आए। हां, वक्त बदले का जैसे हालात जरूर नजर आए। सरकार ने केवल पंद्रह दिन में आईपीएस के 73 अफसरों की जिम्मेदारियां बदल दी। जो भाजपा सरकार में पोस्टर कहे जाने वाले अफसर थे वे लूप लाइन में भेजे जा रहे हैं। ताजा आदेश गुरुवार रात जारी किया गया। जिसमें 20 आईपीएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए गए।

चहेते अफसरों को लूप लाइन

भोपाल डीआईजी सिटी रहे और फिर प्रमोशन के बाद चंबल में आईजी बने 2000 बैच के आईपीएस अफसर संतोष कुमार सिंह ग्वालियर एसएएफ में आईजी बनाया गया है। उज्जैन डीआईजी रहे 2001 बैच के आईपीएस प्रमोशन के बाद आईजी बने रमन सिंह सिकरवार को इंदौर पीटीएस में आईजी बनाया गया है। भोपाल डीआईजी सिटी 2003 बैच के आईपीएस धर्मेन्द्र चौधरी को पुलिस मुख्यालय में डीआईजी बनाया गया है। उनकी जगह भोपाल डीआईजी सिटी की कमान डीआईजी बालाघाट इरशाद वली को दी गई है। इरशाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के रिश्तेदार भी है। पत्नी आईएएस अफसर हैं।

मिली जिम्मेदारी

सरकार ने कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया के बेटे संदीप भूरिया को परिवहन विभाग में सहायक परिवहन आयुक्त शिकायत में तैनात किया गया है। भूरिया इससे पहले भौंरी पुलिस अकादमी में तैनात थे। आईजी जबलपुर से पुलिस मुख्यालय पहुंचाए गए 1994 बैच के आईपीएस अनंत कुमार सिंह को एसएएफ में आईजी बनाया गया है। इसके अलावा 1995 बैच के आईपीएस चंचल शेखर को कार्मिक शाखा में आईजी बनाया गया है। आईजी एसएएफ ग्वालियर और 1995 बैच के आईपीएस योगेश देशमुख को आईजी चंबल बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मोपेड चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

अवस्थी एसटीएफ पहुंचे

सरकार ने एडीजी एसटीएफ और 1990 बैच के आईपीएस एसडब्ल्यू नकवी को मुख्यालय में एडीजी प्रशासन बनाया है। उनकी जगह उनकी ही बैच की अफसर अनुराधा शंकर सिंह को प्रशिक्षण शाखा में एडीजी बनाया है। एडीजी प्रबंध रहे 1990 बैच के आईपीएस विपिन कुमार माहेश्वरी को शिकायत शाखा में एडीजी बनाया गया है। प्रशिक्षण शाखा में तैनात अशोक अवस्थी को एसटीएफ में एडीजी जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

रूचि वर्धन एआईजी पीएचक्यू

सरकार ने पांच जिलों के कप्तानों को जिम्मेदारी भी बदल दी है। इसमें 2006 बैच की आईपीएस रूचि वर्द्धन मिश्रा को एआईजी पीएचक्यू बनाया गया है। उनकी जगह 2010 बैच के आईपीएस सिद्धार्थ बहुगुणा को भेजा गया हैं। बहुगुणा का 11 जनवरी को हुए तबादले में इंदौर पश्चिम एसपी से पीटीएस भेजा गया था। यह आदेश संशोधित किया गया है। इसी तरह 2007 बैच के आईपीएस जेएस राजपूत का पहले भिंड 17वीं बटालियन में किया गया तबादला संशोधित करके अनूपपुर में एसपी बनाया गया है। ग्वालियर में 13वीं बटालियन में सेनानी 2009 बैच के आईपीएस सुनील कुमार पांडे को खरगौन एसपी बनाया गया है। खरगौन एसपी 2010 बैच के आईपीएस डी.कल्याण चक्रवर्ती को एआईजी पीएचक्यू बनाया गया है। इसी तरह दमोह में एसपी रहे 2012 बैच के आईपीएस विवेक अग्रवाल को एआईजी पीएचक्यू भेजा गया है। डिंडौरी में एसपी 2013 बैच के आईपीएस अजय सिंह को बुरहानपुर में एसपी बनाया गया है। राज्य पुलिस सेवा में 1996 बैच के अफसर आरएस बेलवंशी को सागर पीटीएस से दमोह में एसपी की जिम्मेदारी मिली है।

Don`t copy text!