MP Corrupt Officer: एक लाख की रिश्वत लेते दो गिरफ्तार 

Share

MP Corrupt Officer: कमर्शियल बिजली कनेक्शन देने के लिए जूनियर इंजीनियर मांग रहा था दो लाख रुपए की रिश्वत, आउटसोर्स कर्मचारी के जरिए हुई डील, एक लाख रुपए लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा

MP Corrupt Officer
सांकेतिक ग्राफिक डिजाईन टीसीआई।

भोपाल। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड का जूनियर इंजीनियर रिश्वत लेने के आरोपों में गिरफ्तार हुआ है। यह कार्रवाई इंदौर लोकायुक्त पुलिस (MP Corrupt Officer) ने की है। आरोपी ने दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। यह रकम आउटसोर्स कर्मचारी के जरिए ली जा रही थी। लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

ट्रैप दल में शामिल थे यह अफसर

लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने बताया कि इस संबंध में चाणक्य शर्मा (Chanakya Sharma) ने शिकायत की थी। वह इंदौर (Indore) स्थित प्रिंस यशवंत रोड (Prince Yashvant Road) में रहता है। उसने कमर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। उसका आवेदन जूनियर इंजीनियर पुष्पेंद्र साहू (Pushpendra Sahu) के पास लंबित था। वह एमपी पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, के जोनल कार्यालय में तैनात है। यह कार्यालय सुभाष चौक में स्थित है। एसपी राजेश सहाय (SP Rajesh Sahay) के निगरानी की गई थी। चाणक्य शर्मा के मकान में एक नए घरेलू विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। मकान का सर्वे करने के बाद व्यवसायिक विद्युत कनेक्शन पैनल से एक घरेलू विद्युत कनेक्शन देने के एवज में दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। ऐसा वह आउटसोर्स  कर्मचारी अज़हरुद्दीन क़ुरैशी (Azruddin Qureshi) के जरिए कर रहा था। ट्रैप करने वाले दल में डीएसपी अनिरुद्ध वाधिया, आरडी मिश्रा, इंस्पेक्टर प्रतिभा तोमर,  प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक पवन पटोरिया, शिवप्रकाश पाराशर, चंद्र मोहन बिष्ट और महिला आरक्षक सोनम चतुर्वेदी शामिल थे। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Corrupt Officer
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Brutal Murder: लोडिंग ऑटो ड्रायवर की हत्या
Don`t copy text!