Bhopal News: टीटी नगर स्टेडियम के भीतर से जूडो की खिलाड़ी लापता

Share

Bhopal News: पिता ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी, समर कैंप पर ले जाने के लिए बुलाया गया था, पिता के जाते ही हुई लापता, स्टेडियम प्रबंधन ने चुप्पी साधी, पुलिस खंगाल रही भोपाल शहर में लगे कैमरे

Bhopal News
टीटी नगर थाना, जिला भोपाल— फाइल चित्र

भोपाल। एमपी में खेलो इंडिया का जमकर प्रचार किया गया। कई सरकारी स्कूलों के बच्चों को जूडो की ट्रेनिंग देकर खिलाडियों का चयन किया गया। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक बच्ची लापता हो गई। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर स्थित स्टेडियम की है। जिसमें थाने में गुमशुदगी दर्ज करके गुपचुप पड़ताल की जा रही है। नाबालिग खिलाड़ी लगभग चार दिनों से लापता है।

इस कारण सामने आ रही पुलिस को समस्याएं

पुलिस सूत्रों के अनुसार नाबालिग लड़की के 42 वर्षीय पिता ने गुमशुदगी 44/23 दर्ज कराई है। यह रिपोर्ट 18 जून को दर्ज की गई है। लापता नाबालिग लड़की की उम्र 17 साल है। परिवार यहां शाहपुरा (Shahpura) इलाके में रहता है। मूलत: परिवार सागर (Sagar) जिले का रहने वाला है। पिता यहां एक निजी कंपनी में जॉब करते हैं। उन्होंने बताया कि 16 जून को अपरान्ह सवा चार बजे स्टेडियम में बेटी को छोड़ा था। उसे स्टेडियम प्रबंधन की तरफ से इंदौर समर कैंप (Indore Summer Camp) के लिए ले जाने बुलाया गया था। पिता ने उसके बाद रात लगभग 11 बजे उसे कॉल किया। तब बेटी ने फोन उठाकर बताया कि वह रेलवे स्टेशन पर है। उसके बाद उसने फोन उठाना ही बंद कर दिया। परेशान पिता पहले टीटी नगर स्टेडियम (TT Nagar Stadium) पहुंचा। यहां स्टेडियम प्रबंधन ने उसको जिम्मेदारी के नाम पर सीसीटीवी कैमरे दिखा दिए। जिसमें वह पंद्रह मिनट बाद स्टेडियम से बाहर जाती हुई दिख रही है। इस मामले में टीटी नगर टीआई चैन सिंह रघुवंशी (TI Chain Singh Raghuvanshi) ने बताया कि नाबालिग लड़की का मोबाइल बंद आ रहा है। इस कारण हमें तकनीकी साक्ष्य जुटाने में परेशानी हो रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बडे भाई ने पेट्रोल छिड़ककर घर में आग लगाई
Don`t copy text!