Bhopal News: ज्यूडीशियल एकेडमी के अटेंडर और पत्नी के साथ हुई वारदात, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
भोपाल। टूरिस्ट बस के चालक ने दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी। बाइक खराब थी जो सड़क किनारे थी। उसमें पति—पत्नी थे जिन्होंने विरोध किया। इसके बाद बस चालक ने उतरकर पति—पत्नी को पीट दिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया है प्रकरण
रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात 12 जून की रात करीब आठ बजे हुई थी। पीड़ित रमेश विश्वकर्मा (Ramesh Vishwakarma) पिता लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा उम्र 47 साल है। वह सूरज नगर (Suraj Nagar) में रहता है और ज्यूडीशियल एकेडमी (Judicial Academy) में अटेंडर हैं। उसकी बाइक एकेडमी के गेट के पास खराब हो गई थी। जिसे सड़क किनारे खड़ी करके वह उसे सुधार रहता था। तभी टूरिस्ट बस (Tourist Bus) एमपी—04—टीबी—2635 का चालक लापरवाही से वाहन चलाकर लाया और बाइक में टक्कर मार दी। विरोध करने पर वह गाली—गलौज करने लगा। यह सुनकर पत्नी विरोध करने उसके पास पहुंची। आरोपी ने उसकी पत्नी को तमाचा मार दिया। इसके बाद उसको भी पीटकर जख्मी कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 224/24 धारा 279/294/323/506 का मामला दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।