Bhopal News: पत्रकार के तीन मोबाइल सफर मेें चोरी

Share

Bhopal News: स्टेशन जाने केे लिए जिस आटो को रोका उसमें सवार व्यक्ति ने उठा लिया इस बात का नाजायज फायदा

BHopal News
दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

 भोपाल। समाज को अनुशासित होकर देश विकास में सही संदेश देने वाले पत्रकार से जुड़ा यह मामला है। पत्रकार ने अपने नशे में होने की बात को कबूली है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। उसी कमजोरी का फायदा उठाकर चोर उनके तीन मोबाइल को ले गए। उन्होंने शंका जाहिर करते हुए आटो चालक और उसमें सवार एक व्यकित पर संदेह भी जताया है।

बैग में रखा था यह भी सामान

टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना रंगमहल चौराहे की है। वारदात 26 जुलाई को हुई थी। जिसकी शिकायत मुरैना (Morena) से आए पत्रकार ने दर्ज कराई। पुलिस ने 441/23 धारा 379 खुले स्थान से चोरी का मामला दर्ज किया है। वे पत्रकारिता के सिलसिले में 25 जुलाई को भोपाल आए थे। वे न्यू मार्केट (New Market) में स्थित ककन मठ होटल (Kakkan Math Hotel) में ठहरे थे। वे अगले दिन घर जाने के लिए होटल से बाहर निकले। इससे पहले उन्होंने शराब पी थी। रंगमहल चौराहे से उन्होंने स्टेशन जाने के लिए आटो रोका। जिसमें एक व्यक्ति उसमें पहले से सवार था। वे भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचे तो उन्हें अपने तीन मोबाइल नहीं मिले। एक मोबाइल बैग में तो दो मोबाइल जेब में रखे थे। मोबाइल के अलावा बैग भी उन्हें नहीं मिला। जिसमें प्रेस कार्ड, तीन एटीएम भी नहीं थे।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case: प्रेमिका से रिश्तों के बीच बाधा बन रही थी पत्नी, आत्महत्या के लिए किया मजबूर

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!