Bhopal News: आम रोड पर पार्क कर गया था किसान, संभावित सड़कों से ले जाने वाली जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
भोपाल। जॉन डियर कंपनी का ट्रैक्टर—ट्रॉली चोरी चला गया। यह काफी महंगा आता है। वारदात भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया इलाके में हुई है। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। ट्रैक्टर जिन रास्तों से ले जाया जा सकता है उन स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगालने का काम कर रही है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना तरावली रोड पर हुई। शिकायत तरावली रोड निवासी धनवीर कंजर (Dhanveer Kanjar) ने दर्ज कराई है। उसने बताया कि 25 फरवरी की शाम पांच बजे उसने रवि मास्टर के घर के पास ट्रैक्टर—ट्राली (Tractor_Trolly) खड़ा किया था। जब वह अगली सुबह खेतों में ट्रैक्टर ले जाने के लिए पहुंचा तो वह गायब था। ट्रैक्टर एमपी—04—एएच—8921 है। यह जॉन डियर कंपनी (John Dear Company) का है जो काफी महंगा आता है। ट्रैक्टर 2018 मॉडल का है। मामले की जांच एएसआई रामनिवास ओझा (ASI Ramnivas Ojha) कर रहे हैं। पुलिस ने 109/24 धारा 379 (खुले स्थान से ट्रैक्टर चोरी करने का प्रकरण) 28 फरवरी की दोपहर लगभग दो बजे दर्ज किया। पुलिस चोरी गए ट्रैक्टर की कीमत पांच लाख रुपए बता रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।