Bhopal Cyber Fraud: नौकरी दिलाने का झांसा देकर खाते में जमा कराई रकम

Share

Bhopal Cyber Fraud: फोन करने वाले व्यक्ति ने एयरपोर्ट में जॉब दिलाने का दिया था धोखा

Bhopal Cyber Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। राजा भोज विमानतल (Raja Bhoj Airport News) में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक के साथ ठगी हुई है। यह घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Cyber Fraud) के निशातपुरा इलाके की है। इसकी शिकायत पहले पीड़ित ने सायबर क्राइम (Cyber Crime News) में की थी। ​जहां शुरुआती जांच के बाद केस डायरी थाने में भेजी गई।

चार किस्त में जमा कराई रकम

निशातपुरा थाना पुलिस के अनुसार 16 दिसंबर की रात लगभग साढ़े दस बजे 1362/21 धारा 420 का प्रकरण दर्ज किया है। शिकायत गैस राहत कॉलोनी निवासी शुभम बंसल पिता राजकुमार बंसल उम्र 21 साल ने दर्ज कराई है। उसके पास 02 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने फोन किया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने राहुल (Rahul) नाम बताया था। इससे पहले शुभम बंसल (Shubham Bansal) ने जॉब सर्च करने के लिए गूगल पर पड़ताल की थी। जालसाज (Bhopal Cyber Fraud) ने उससे पहले डिग्री हासिल कराई। फिर जॉब दिलाने के लिए अलग—अलग चार किस्त में 35,945 रुपए निकाल लिए। इस मामले की जांच एएसआई संतराम खन्ना के पास है।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बैटरी छोड़कर चार्जर ले गए चोर 
Don`t copy text!