जेके अस्पताल का आईटी मैनेजर बेच रहा था आठ गुना महंगा इंजेक्शन

Share

Black Marketing Remedesivir Injection: एक महीने के भीतर दूसरी बार अस्पताल के कर्मचारी का नाम हुआ उजागर, होम्योपैथिक डॉक्टर समेत तीन गिरफ्तार

Black Marketing Remedesivir Injection
गिरफ्तार आरोपियों से बरामद इंजेक्शन

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज रेमडेसिविर इंजेक्शन की चल रही कालाबाजारी (Black Marketing Remedesivir Injection) से जुड़ी है। ताजा मामला कोलार पुलिस ने उजागर किया है। पुलिस के हत्थे होम्योपैथिक डॉक्टर समेत तीन लोग चढ़े हैं। आरोपियों के कब्जे से पांच रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुए हैं। यह इंजेक्शन जेके अस्पताल में आईटी मैनेजर ने बेचे थे। फिलहाल वह फरार है जिसकी तलाश में पुलिस की टीम दबिश देने का दावा कर रही है। इस अस्पताल से बेचे जा रहे इंजेक्शन बरामदगी का यह दूसरा मामला है।

कार से बरामद हुए इंजेक्शन

कोलार थाना पुलिस के अनुसार सिग्नेचर—99 के पास एक कार खड़ी होने की जानकारी पुलिस को लगी थी। जिसमें सवार तीन आरोपियों अंकित सलूजा पिता हरजीत सलूजा उम्र 36 साल निवासी सिग्नेचर रेसीडेंसी, दिलप्रीत उर्फ नानू सलूजा पिता गुरुवचन सिंह सलूजा उम्र 26 साल निवासी सिग्नेचर रेसीडेंसी और आकर्ष सक्सेना पिता राकेश सक्सेना उम्र 25 साल निवासी ग्रीन मेंडोज अरेरा हिल्स को हिरासत में लिया गया। तीनों कार नंबर एमपी—04—सीडब्ल्यू—0491 पर सवार थे। कार की पिछली सीट पर बैगनी रंग के डिब्बे में पांच इंजेक्शन रखे हुए थे। इस संबंध में आरोपियों ने खुलासा किया कि यह इंजेक्शन उन्होंने जेके अस्पताल में तैनात आकाश दुबे से खरीदे हैं।

यह भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर वाला इंजेक्शन जिसको देखने मंत्री, कमिश्नर, कलेक्टर, डीआईजी सभी गए, आज भी वह पहेली है आखिर गया कहां

अस्पताल में था दबदबा

Black Marketing Remedesivir Injection
अस्पताल से इंजेक्शन बेचने वाला आकाश दुबे जो इस वक्त फरार चल रहा है

आकाश दुबे (Akash Dubey) जेके अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी अनिकेत पांडे के लिए भी सहयोग करते हैं। मीडिया में अस्पताल की रिपोर्टिंग से लेकर कई अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आकाश दुबे के पास थी। गिरफ्तार आरोपी अंकित सलूजा (Ankit Saluja) ने बताया कि प्रत्येक इंजेक्शन की कीमत 25 हजार रुपए थी। यह इंजेक्शन उसने 28 अप्रैल को लिए थे। इसका भुगतान गुगल पे से कियसा गया था। इंजेक्शन अंकित सलूजा ने रिश्तेदार को भी दिया था। इसके बाद 8 मई को फिर पांच रेमडेसिविर इंजेक्शन आकाश दुबे के जरिए 12 हजार रुपए प्रति नग से उसने खरीदे थे। इसका भी भुगतान गुगल पे से किया गया था। इसके बाद कुछ दिन पहले फिर से पांच इंजेक्शन आकाश दुबे से उसने 16 हजार रुपए प्रति नगर से खरीदे थे। मतलब वह एक महीने में पंद्रह इंजेक्शन आकाश दुबे बेच चुका था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: माता—पिता नहीं माने अब जाएगा बेटा जेल

यह भी पढ़ें: बलात्कार का एक मामला जिसको दबाने के लिए दी गई थी रिश्वत, लेकिन इस कांड के कारण खुल गया मामला

साढ़े तीन हजार रुपए का इंजेक्शन

Remdesivir Injection Black Marketing
कोलार में आरोपी के कब्जे से बरामद इंजेक्शन- File Photo

गिरफ्तार आरोपी अंकित सलूजा और दिलप्रीत सलूजा (Dilprit Saluja@Nanu) चचेरे भाई हैं। दोनों का परिवार एमपी में इंदौर सीट कवर नाम से बड़ा कारोबार चलाता है। वहीं तीसरा आरोपी आकर्ष सक्सेना (Akarsh Saxena) होम्यापैथिक चिकित्सक है। उसकी छह नंबर बस स्टाप पर क्लीनिक भी है। पुलिस ने कार के अलावा इंजेक्शन जब्त कर लिया है। प्रत्येक इंजेक्शन की कीमत साढ़े तीन हजार रुपए है। उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को कोलार थाना पुलिस ने ही झलकन सिंह मीणा को गिरफ्तार किया था। वह जेके अस्पताल में ही नौकरी करता था। उसके कब्जे से रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुआ था। यह इंजेक्शन अस्पताल में नर्स शालिनी वर्मा ने उसको बेचने के लिए दिया था। वह उसकी गर्लफ्रेंड थी।

Don`t copy text!