MPCC : पूर्व मंत्री जीतू पटवारी बने कांग्रेस मीडिया सेल के चेयरमैन

Share

शोभा ओझा की जगह पटवारी संभालेंगे कमान

जीतू पटवारी, फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari) को मीडिया की जिम्मेदारी सौंप दी है। पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी को कांग्रेस मीडिया सेल का चेयरमैन बनाया गया है। शोभा ओझा (Shobha Oza) की जगह अब जीतू पटवारी मीडिया सेल की कमान संभालेंगे। बता दें कि पटवारी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष भी है। उन्हें अध्यक्ष बनाए जाने की भी सुगबुगाहट थी। लेकिन उससे पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उन्हें नई जिम्मेदारी सौंप दी है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक अध्यक्ष कमलनाथ ने बुधवार को जीतू पटवारी की नियुक्ति की है। जानकारों का कहना है कि आगामी उपचुनावों को लेकर कांंग्रेस तैयारियों में जुट गई है। लिहाजा मीडिया फ्रेंडली और तेज तर्रार नेता जीतू पटवारी को मीडिया की कमान सौंपी गई है। जीतू पटवारी हमेशा से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमलावर रहे है। 2018 के चुनाव से पहले भी पटवारी के निशाने पर शिवराज होते थे। सरकार बनने के बाद भी पटवारी, शिवराज सिंह को ही विपक्ष का नेता मानते हुए निशाना साधते रहे है। बता दें कि कमलनाथ सरकार ने तख्तापलट से ठीक पहले मीडिया सेल की चेयरमैन शोभा ओझा को महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया था। हालांकि शिवराज सरकार ने कमलनाथ सरकार द्वारा की गई तमाम नियुक्तियां निरस्त कर दी है।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   रात में जारी हुई अधिसूचना, सीएम शिवराज ने हासिल किया विश्वास मत

 

Don`t copy text!