Lock Down Effect: बस खाली कराकर पुलिस ने कराई डिलीवरी

Share

चेक पोस्ट नाके में गुजरात के मजदूरों को लेकर मध्य प्रदेश में दाखिल हो रही थी यात्री बस

Lock Down Effect
तस्वीर में नवजात शिशु

भोपाल। (Jhabua News In Hindi) देशभर में मजदूरों का पलायन सरकारों को परेशानी में डालने वाला है। इन चुनौतियों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) जरुर परेशान दिख रहे हैं। वे मजदूरों से रुकने की भी अपील कर रहे हैं। लेकिन, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत अन्य राज्यों का पैदल और बसों से काफिला (Lock Down Migrant Labour News) निकल रहा है। उत्तर प्रदेश में मजदूरों को प्रवेश देने से रोका जा रहा है। इस कारण शिवपुरी और दतिया बॉर्डर पर जाम लग रहा है। इस कारण यूपी के मजदूरों को बॉर्डर पर पहुंचकर भीड़ (UP Migrant Labour News) लगाने से रोकने के इंतजाम मध्य प्रदेश सरकार कर रही है। इसके लिए कई जिलों में चेक पोस्ट लगाकर चैकिंग की जा रही है। इसी चैकिंग के दौरान एक बस में गर्भवती महिला जो प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। उसकी हालत को देखकर पुलिस ने तत्काल बस खाली कराकर उसकी बस में डिलीवरी कराई। यह खबर पुलिस मुख्यालय में डीजीपी विवेक जौहरी (DGP Vivek Johri) तक भी पहुंची। जिसके बाद उन्होंने एसपी झाबुआ विनीत जैन (SP Vineet Jain) को इस सामाजिक कार्य के लिए बधाई दी।

इस सामाजिक कार्य के लिए प्रेरणा भरे समाचार को लेकर एसपी विनीत जैन से बातचीत की गई। उन्होंने बताया कि झाबुआ जिला गुजरात के निकट भी पड़ता है। यहां पिटोल नाका है जहां से गुजरात के मजदूर शहर में प्रवेश कर रहे है। पुलिस प्रशासन उन्हीं मजदूरों को प्रवेश दे रहा है जो प्रदेश के निवासी है। इसके लिए उनके मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड या फिर अन्य दस्तावेज चैक किए जा रहे हैं। इसी चैकिंग के दौरान गुजरात के अमरेली जिले से आ रही बस को रोका गया। इसमें अलीराजपुर जिले के मजदूर सवार थे। यहां चैकिंग पाइंट पर  एएसपी विजय डाबर और उनकी टीम तैनात थी। टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग का अमला भी था। वह मजदूरों की स्क्रीनिंग का भी काम देख रहा है। बस में एक महिला सवार थी। उसका नाम पातली बाई पति दीपू है। वह बाड़ी की रहने वाली है। वह प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। उसको अस्पताल ले जाने का वक्त भी नहीं था। इसलिए पुलिस के अफसरों ने तत्काल बस को खाली कराया। फिर चैकिंग पाइंट पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम की मदद से डिलीवरी कराई गई। इसके बाद जच्चा—बच्चा को झाबुआ के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस जच्चा—बच्चा से एसपी विनीत जैन ने भी मुलाकात की। पुलिस विभाग की इस संवेदनशीलता को देखने के बाद बस में सवार मजदूर खुश हुए। उन्होंने पुलिस के अफसरों को धन्यवाद भी दिया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जीएमसी डॉक्टर की जमीन पर कब्जा

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!