Bhopal News: जेसीबी ड्रायवर ने बैक गियर लगाया

Share

Bhopal News: सेज यूनिवर्सिटी में जेसीबी ने मचाया कहर, छात्रों समेत कई वाहनों को चपेट में लेकर किया चकनाचूर

Bhopal News
सेज यूनिवर्सिटी भोपाल फाइल फोटो।

भोपाल। सेज यूनिवर्सिटी कैंपस में अनियंत्रित हुई जेसीबी ने जमकर कहर बरपाया। इस कारण पांच वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कटारा हिल्स थाना में दर्ज हुई है। पुलिस जेसीबी चालक के संबंध में सेज यूनिवर्सिटी प्रबंधन से जवाब तलब करेगी।

यह बोल रही है देरी को लेकर पुलिस

कटारा हिल्स (Katara Hills) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 30 अक्टूबर की है। जिसमें पुलिस ने 08 नवंबर को प्रकरण दर्ज किया। शिकायत केशव गौतेल (Keshav Gotel) पिता रमेश गौतेेल उम्र 21 साल ने दर्ज कराई है। वह पिपलानी थाना क्षेत्र में स्थित दीप मोहिनी (Deep Mohini) खजूरी कला में रहता है। केशव गौतेल ने बताया कि वह सेज यूनिवर्सिटी (Sage University) से कंप्यूटर विषय में बी.कॉम कर रहा है। घटना वाले दिन वह क्लास में चला गया था। वहां से निकलकर कैंटीन पहुंचा था। तभी जेसीबी (JCB) एमपी—04—डीबी—2430 के चालक ने उसकी एक्टिवा एमपी—04—यूएफ—7169 को चकनाचूर कर दिया। केशव गौतेल ने बताया कि उसके वाहन के अलावा चार अन्य वाहन एमपी—04—क्यूडी—8209, एमपी—04—व्हीएफ—0324, एमपी—09—व्हीबी—0127 और एमपी—04—जेडडी—3635 भी चकनाचूर हुई है। पुलिस ने 266/23 प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जेसीबी मालिक ने वाहनों को बनाने का वादा किया था। लेकिन, वह बाद में मुकर गया इस कारण पीड़ित थाने में देरी से पहुंचा।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: अनाथ आश्रम में वृद्ध की मौत 
Don`t copy text!