Bhopal News: गजब है चले तो हल्ला गायब हो तो….

Share

Bhopal News: बुलडोजर चलाने से पहले मार्केंटिंग करने वाले जिला प्रशासन ने चोरी के मामले में चुप्पी साधी, आरोपी को पकड़ने के बाद किया इस मामले का खुलासा

Bhopal News
निशातपुरा थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में इन दिनों बुलडोजर कल्चर को लेकर भाजपा—कांग्रेस दलों के नेता आमने—सामने हैं। दरअसल, विपक्ष के नेताओं ने छतरपुर में दौरा किया था। जिसके बाद एफआईआर से लेकर तमाम अन्य तकनीकी मुद्दों पर छतरपुर पुलिस प्रशासन घिर गया है। यहां दो मुस्लिम परिवारों के मकानों को बुलडोजर चलाकर गिराने से जुड़ा मामला है। इसकी काम की मार्केंटिंग खूब की गई थी। लेकिन, भोपाल (Bhopal News: ) शहर के निशातपुरा इलाके में बुलडोजर से ही जुड़ा एक मामला था। इस घटना पर पुलिस ने करीब पांच दिन मौन धारण किया। वारदात बुलडोजर चोरी होने का था। जिसको पुलिस ने बरामद कर लिया है।

यह बोलकर पुलिस ने किया खुलासा

निशातपुरा (Nishatpura) थाने में 02 सितंबर को बुलडोजर चोरी हुआ था। जिसकी रिपोर्ट रईस खांन (Rais Khan) पिता बाबू खां उम्र 58 साल ने दर्ज कराई थी। वह अशोका गार्डन (Ashoka Garden) स्थित ग्राम हिनोतिया में रहता है। रईस खान ने बताया था कि जेसीबी (JCB) एमपी—04—डीबी—2552 वंदना डायगोनीस्ट एलेक्जर ग्रीन कॉलोनी के पास से चोरी गया था। उसे 01 सितंबर की रात को पार्क किया गया था। जिस पर पुलिस ने प्रकरण 792/24 दर्ज किया था। इसी मामले में सोनकच्छ टोल नाके में बुलडोजर दिखाई दिया। उसके साथ आरोपी मांगीलाल तंवर (Mangilal Tanwar) पिता गोरीलाल तंबर आयु 20 साल मिला। वह राजगढ़ (Rajgarh) जिले के ग्राम कायरी थाना छापीहेडा का रहने वाला है। वह JCB मशीन का आपरेटर था। मांगीलाल तंवर ने बताया कि वह उसको राजस्थान (Rajasthan) के कोटा जिले में बेचने जा रहा था। इस धरपकड़ में थाना प्रभारी निरीक्षक रूपेश दुबे (TI Rupesh Dubey) , एसआई राजेन्द्र सोलंकी, हवलदार मोहन श्रेष्ठ, हवलदार शेख फिरोज, हवलदार चतरसिंह, हवलदार अभिषेक सिंह (साइबर शाखा), आरक्षक मनीष उपाध्याय, योगेन्द्र शर्मा, विनीश यादव, राकेश दांगी ने सराहनीय भूमिका निभाई है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रिटायर स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी के घर पर पथराव
Don`t copy text!