Bhopal News: चार साल पहले भोपाल कोर्ट ने सुनाई थी सजा, सीने में दर्द की शिकायत के बाद दवा देने के बाद ईसीजी करते वक्त प्राणपखेरू उखड़े

भोपाल। एक जेल बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र की है। गांधी नगर स्थित सेंट्रल जेल में हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में सजायाफ्ता एक बंदी की मौत हो गई। उसे सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। इसके बाद उसे हार्ट अटैक से संबंधित दवा देकर ईसीजी किया जा रहा था। उस वक्त आई एक हिचकी के बाद उसने बातचीत बंद कर दी थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
हार्ट अटैक से मौत की आशंका
गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना पुलिस के अनुसार घटना के संबंध में हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) से डॉक्टर पुनीत किरार (Puneet Kirar) ने जानकारी दी थी। अशोक जाटव (Ashok Jatav) पिता लक्ष्मण जाटव उम्र 57 साल की 26 मार्च की रात आठ बजे मौत हुई है। उसे 17 मार्च, 2021 को भोपाल कोर्ट ने हत्या और हत्या के प्रयास में सजा सुनाई थी। वह मूलत: सागर (Sagar) जिले का रहने वाला था। अशोक जाटव की मौत की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। वहीं मौत के इस मामले में मजिस्ट्रीयल जांच के भी आदेश हो गए हैं। मामले की जांच हेड कांस्टेबल अनिल वर्मा (HC Anil Verma) कर रहे है। गांधी नगर थाना पुलिस ने मर्ग 18/25 कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। इधर, गांधी नगर जेल अधीक्षक राकेश भांगरे (Rakesh Bhangre) ने बताया कि हार्ट अटैक से मौत होने की हमें संभावना है। वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद मजिस्ट्रीयल जांच में आए निष्कर्ष के बाद वह आगे की कार्रवाई करेंगें।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।