Bhopal Jail Gang War: चम्मच—चादर से औजार बनाकर बदमाशों ने एक—दूसरे पर किए हमले

Share

जेल के भीतर पनप रही रंजिश से प्रबंधन था बेखबर, आधा दर्जन जख्मी, अब गैंगवार के बाद दोनों गुटों को दूसरी जेल में शिफ्ट करने की तैयारी

Bhopal jail
यह है वह जेल जिसके भीतर कुछ दिनों से सबकुछ सही नहीं चल रहा

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) आप सुनकर हैरान हो जाएंगे लेकिन यह बिलकुल सच है। जेल के भीतर बंदियों को जो उनकी सुविधाओं के लिए दिया जाता है वह उनका औजार (Bhopal Jail Gang War) बन गया। वह भी ऐसा घातक औजार की जेल के भीतर जहां देखो वहां खून ही खून। मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की गांधी नगर स्थित केन्द्रीय जेल का है। यह जेल को सुरक्षा के लिहाज से आईएसओ सर्टिफिकेट भी मिला है। यह जेल वही है जहां से सिमी के कुख्यात 8 बंदी फरार हो गए थे। अब गैंग वार के बाद जेल प्रबंधन की नींद टूटी है। उसने दोनों गुटों के खिलाफ गांधी नगर थाने में मारपीट और हमले का मुकदमा दर्ज कराया है। इसके अलावा दोनों गुटों के लीडरों को अलग—अलग जेल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।

गांधी नगर थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि घटना सोमवार दोपहर हुई थी। उस वक्त सेंट्रल जेल में बंदियों को भोजन दिया जा रहा था। तभी खंड अ में गंभीर अपराधों में बंद दो गुट भिड़ गए। एक गुट के छह बदमाशों मोहम्मद दानिश, दीपक उर्फ दीपू, साहिद उर्फ राजा उर्फ बच्चा, शाहरुख, मोहम्मद अरबाज उर्फ राजा और रवि ने दूसरे गुट के मुन्ना उर्फ शाहिद, यासीन उर्फ मजिस्ट्रेट, फैजउद्दीन और गीता प्रसाद पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। बदमाशों ने चम्मच और लोहे के टूटे दरवाजों की चादर को घिसकर चाकू जैसे यह धारदार हथियार तैयार किए थे। दूसरे पक्ष के बदमाशों ने भी बचाव में हमला बोल दिया। जेल के भीतर खूनी संघर्ष से अन्य बंदियों में अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: तेज रफ्तार कार ने भैंसों के झुंड को उड़ाया

जेल प्रबंधन ने तत्काल दोनों पक्षों के बंदियों को काबू किया। घायल बंदियों को जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मुन्ना रेडियो को टांके आए हैं। शाम को जेल प्रबंधन की शिकायत पर गांधी नगर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट, धारदार हथियार से हमला करने के मामले दर्ज किए हैं। बताया गया है कि जुबेर मौलाना और मुन्ना रेडियो के बीच एक युवती को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। इसी को लेकर जुबेर पर हमले का आरोप लगाया गया है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!