Bhopal News: जय अम्बे एम्बुलटरी सर्विस फिर बेनकाब

Share

Bhopal News: सीधी में गर्भवती के नवजात की मौत के बाद राज्य सरकार ने साढ़े चार लाख रुपए का जुर्माना लगाया

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। छत्तीसगढ़ से संचालित जय अंबे एम्बुलटरी सर्विस एक बार फिर बेनकाब हो गई। दरअसल, सीधी जिले में एक गर्भवती को अस्पताल ले जाने के लिए 108 पर कॉल किया गया था। वह मौके पर नहीं पहुंची। जिस कारण गर्भवती को दूसरे माध्यमों से अस्पताल ले जाया गया। वहां उसने एक शिशु को जन्म दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना (Bhopal News) को राज्य सरकार ने काफी गंभीरता से लिया है। इससे पहले भी जय अंबे एम्बुलटरी सर्विस कई बार एक्सपोज हो चुकी है। इस कंपनी के सीएमडी के खिलाफ भोपाल के मिसरोद थाने में जालसाजी का भी प्रकरण दर्ज है।

नेता प्रतिपक्ष ने यह बोकर कसा तंज

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार तब जागी जब कांग्रेस (Congress) समेत अन्य विपक्ष के नेताओं ने ठेले पर गर्भवती को ले जाते हुए वीडियो (Video) और तस्वीरें सोशल मीडिया में साझा की। घटना प्रदेश के स्थापना दिवस वाले दिन हुई थी। उस दिन सरकार की तरफ से जगह—जगह सरकारी आयोजन किए जा रहे थे। महिला सीधी (Sidhi) निवासी उर्मिल रजक (Urmila Rajak) है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इस मामले में डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल (Rajendra Shukla) ने तीन अफसरों को कारण बताओ नोटिस भेज दिया है। जबकि जय अंबे एम्बुलेटरी सर्विस (Jai Ambe Ambulatory Service) को चार लाख रुपए 56 हजार रुपए के भुगतान जुर्माने के रूप में देने का आदेश दिया गया। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले की हालत पर चिंता जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हवाई एम्बुलेंस की चिंता जताते हैं। जबकि प्रदेश में एम्बुलेंस ही नहीं मिल रही है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Singrauli Murder News: सिंगरौली में युवक की हत्या
Don`t copy text!