Bhopal News: पुलिस कमिश्नर से मांगा जवाब, बीट प्रभारी पर कार्रवाई तय, जिन्होंने उपद्रव किया उसमें आदतन बदमाश,
इसके बावजूद लापरवाही बरती
भोपाल। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में हुए सांप्रदायिक तनाव को लेकर डीजीपी कैलाश मकवाना ने पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से सफाई मांग ली गई है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के जहांगीराबाद क्ष्रेत्र का है। इधर, खबर है कि इस मामले में बीट प्रभारी और सुरक्षा के लिए तैनात बल के प्रभारी पर गाज गिरना तय हैं। वहीं लक्ष्मीगंज गल्ला मंडी को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है। यहां वर्दी के अलावा सादी वर्दी में चौबीस घंटे की निगरानी की जा रही है।
चौदह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
जहांगीराबाद (Jahangirabad) पुलिस ने इस बवाल में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा कुछ लोगों को बुधवार शाम हिरासत में लिया गया है। बलवे के बाद से मोहल्ले की सभी दुकानें बंद होने और बाहर आने-जाने पर कड़ी निगरानी के चलते सन्नाटा छाया हुआ है। घटना को लेकर पुलिस के आला अफसर बेहद नाराज हैं। इस मामले में पुलिस ने चौदह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार बवाल के दौरान हुए पथराव में कुल चार लोग जख्मी हैं। इसके बाद पुलिस ने शाहवर उर्फ माईकल (Shahwar@Michael) की शिकायत पर चौदह लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है। इनमें से बेताब और बांचे उर्फ परमजीत को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम ने आरोपियों के घर पर बुधवार सुबह दबिश दी थी। इसी दौरान दोनों घर में ही सोते मिले थे। उधर, पुलिस ने उपद्रव वाले इलाके में बैरिकेडिंग कर बाहरी लोगों के आने जाने पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है। मोहल्ले में सुरक्षा के लिए करीब एक सैकड़ा पुलिस जवान तैनात हैं। इस मामले में पीडि़त पक्ष ने बुधवार को स्थानीय पक्ष से भी मुलाकात की है।
उल्लेखनीय है कि 22 दिसंबर की रात रघुवीर सिंह (Raghuveer Singh) पिता करनेल सिंह उम्र 21 साल को सीने और पेट में चाकू मारकर जख्मी कर दिया था। इस वारदात को समीर, सेफ, फैज, जहीर और मायकल ने अंजाम दिया था। रघुवीर सिंह कोच फैक्ट्री के पास प्रायवेट जॉब करता है। रघुवीर का विवाद मोहल्ले में समीर से तेज रफ्तार से बाइक चलाने को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद (Bhopal News) में रघुवीर सिंह के अलावा उसकी मां आनंद कौर (Anand Kaur) , दादा धरम सिंह (Dharam Singh) और उसका भाई रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी जख्मी हुए थे। इसी विवाद को लेकर उसी दिन से तनाव की स्थिति बनी थी। पूर्व में दर्ज प्रकरण में पुलिस ने तीन लोगों को तो गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन दो प्रमुख आरोपियों की गिरफ्तारी में रुचि नहीं दिखाई थी। जिस कारण दूसरे दिन विवाद की वजह बनी। इसी आक्रोश को मैदानी कर्मचारी पहचान नहीं सके। लोगों की भीड़ ने शाहबर उर्फ माइकल पिता स्वर्गीय भैया चिक्कट उम्र 30 साल के घर को निशाना बनाकर हमला बोल दिया था।
इसके बाद आरोपियों ने जुगनू बैकरी के पास डूंम, हुकुम सिंह, औंकार, बेताब, जालिम सिंह, करण, अर्जुन, चमेली, जंगलू, निहलू, टोपू, शैलेंद्र, महेंद्र, आचे को घेरकर हमला किया था। इस दौरान मौके पर महज तीन पुलिसकर्मी ही मौजूद थे। जिस कारण वे कुछ नहीं कर सके। झगड़े के दौरान माइकल को बचाने आई उसकी मां फर्रुख, शीबा और राजा खान भी पथराव में जख्मी हुए। एक अन्य आरोपी राजा के घर में भी हमला किया गया था।
डीजीपी का रवैया हुआ सख्त
इस वारदात को लेकर डीजीपी के तल्ख रवैये के चलते पुलिस कमिश्रर हरीनारायणचारी मिश्रा (CP Hari Narayan Chari Mishra) ने डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला (DCP Priyanka Shukla) और मौके पर तैनात किए गए पुलिस कर्मियों से जवाब तलब किया है। वे इस घटना को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं। इस बवाल के पूर्व 22 दिसंबर को हुई वारदत के आरोपियों में शामिल माइकल पर सात प्रकरण, फैज पर तीन और सैफ पर पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके बावजूद उनके खिलाफ पुलिस का सख्त रवैया नहीं रहा। इसी तरह से 24 दिसंबर को हुए उपद्रव के आरोपी हुकुम सिंह (Hukum Singh) पर भी पहले 19 मामले दर्ज हैं। हुकुम के भी कई साथियों पर भी पूर्व से मामले दर्ज हैं। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।