चार देशी पिस्टल के साथ तीन गिरफ्तार

Share

क्राइम ब्रांच की मदद से गिरफ्तार, चार कारतूस भी हुई जब्त

पिस्टल के साथ गिरफ्तार तीन बदमाश जिसका खुलासा करते हुए जबलपुर एसपी

जबलपुर। क्राइम ब्रांच की मदद से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से तीन पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी जब्त किये गये हैं।

एसपी जबलपुर अमित सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आशीष उर्फ अस्सु अग्रवाल पिता पंचम लाल अग्रवाल उम्र 33 साल भमकी थाना शहपुरा निवासी के कब्जे से दो देशी पिस्टल दो जिंदा कारतूस जब्त हुए। इसी तरह काशीराम विश्वकर्मा पिता रेवाराम विश्वकर्मा उम्र 41 वर्ष निवासी शारदा रोड नरसिंहपुर से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस जब्त हुआ है। तीसरा आरोपी सुरेन्द्र पटेल पिता धूरी सिंह पटेल उम्र 39 वर्ष है। वह ग्राम घाट पिंडरई थाना ठेमी जिला नरसिंहपुर का रहने वाला है। सुरेंद्र के पास से एक देशी पिस्टल और एक कारतूस मिला है। आरोपियों को जलपरी के सामने हैक्सी सायकिल स्टेण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया। अपराधी प्रवृत्ति का आशीष नाम के एक व्यक्ति अपने हाथ मे थैला जिसमें अवैध हथियार रखे हुये है बेचने की फिराक में खड़ा था। आशीष ने ही पूछताछ में अपने दो अन्य साथियों के नाम का खुलासा किया। क्राइम ब्रांच जबलपुर ने पूर्व में कई स्थानों में दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध हथियार पकड़े है।  अब तक की कार्यवाही में पकड़े गए तीन आरोपियों से 4 देशी पिस्टल, 4  जिंदा कारतूस जप्त किये गये है।

यह भी पढ़ें:   Corona Virus Effect : प्रदेश में मरीजों की संख्या हुई 7, भोपाल-जबलपुर में कर्फ्यू
Don`t copy text!