Bhopal News: पीएचई विभाग में तैनात पीड़ित, घर के सामने खड़ी कार को बनाया था निशाना
भोपाल। घर के सामने खड़ी पीएचई विभाग के एक कर्मचारी की कार से म्यूजिक सिस्टम समेेत अन्य सामान चोरी चला गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
यह पता लगा रही है पुलिस
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार महेश पाल (Mahesh Pal) पिता आरए पाल उम्र 56 साल ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वे कोलार रोड स्थित राजहर्ष कॉलोनी (Rajharsh Colony) में रहते हैं। महेश पाल पीएचई विभाग (PHE Department) में जॉब करते हे। उन्होंने 22 सितंबर की रात घर के सामने अपनी कार को पार्क किया था। अगली सुबह उठकर कार देखी तो उसकी दोनों हैडलाइट, म्यूजिक सिस्टम, स्टेपनी समेत अन्य सामान नहीं मिला। पुलिस ने चोरी गए सामान की कीमत बीस हजार रूपए बताई है। कोलार रोड पुलिस प्रकरण 726/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वह मकान तलाश रही जहां कैमरे लगे हो। ताकि कार के आस—पास से गुजरने वाले संदेहियों को चिन्हित किया जा सके। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।