MP IPS Transfer: अवस्थी का एसटीएफ से तबादला, इंदौर से हटाईं गईं डीआईजी को रेंज मिला

Share

भारतीय पुलिस सेवा में मध्यप्रदेश कैडर के नौ आईपीएस अफसरों के तबादले, व्यापमं के निकले जिन्न के चलते सुर्खियों में थे अवस्थी

MP IPS Transfer
अशोक अवस्थी, एडीजी, एमपी एसटीएफ

भोपाल। (Bhopal Hindi News) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) एक तरफ प्रदेश में कोरोना (Corona Proublem) के संकट से निपटने के लिए सरकार के मुस्तैद रहने का दावा कर रहे हैं। इस बीच वे प्रशासनिक फेरबदल (MP IPS Transfer) भी कर रहे हैं। भोपाल आईजी, इंदौर डीआईजी बदले जाने के बाद उन्होंने पुलिस मुख्यालय स्तर के अफसरों की जिम्मेदारियां बदल दी है। इसमें प्रमुख नाम एडीजी अशोक अवस्थी (IPS Ashok Avsthi) का है। एडीजी अवस्थी स्पेशल टास्क फोर्स (MP Special Task Force) में तैनात थे। उन्हें हटाकर सरकार ने लूप लाइन में पहुंचा दिया है। दरअसल, कांग्रेस सरकार के वक्त वे व्यापमं (Vyapam Scam) के बंद हो चुके मामलों को दोबारा खोलने के कारण सुर्खियों में थे। हालांकि यह कार्रवाई कांग्रेस सरकार के आदेश पर शुरु की गई थी।

जानकारी के अनुसार अशोक अवस्थी 1990 बैच के आईपीएस है। अवस्थी को सरकार ने शिकायत शाखा में एडीजी बनाया है। इसी तरह 1988 बैच के आईपीएस और एडीजी कैलाश मकवाना (IPS Kailash Makwana) को सीआईडी भेजा गया है। मकवाना इससे पहले नारकोटिक्स विंग में एडीजी थे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटकर प्रदेश आने वाले 1989 बैच के आईपीएस एसके झा (IPS SK Jha) को पुलिस दूरसंचार का एडीजी बनाया गया है। भारतीय पुलिस सेवा में 1990 बैच के आईपीएस और एडीजी डॉक्टर एसडब्ल्यू नकवी (IPS Dr SW Naqvi) को नारकोटिक्स में एडीजी बनाया गया है। इसी बैच के आईपीएस व्हीके माहेश्वरी (IPS VK Maheshwari) को एसटीएफ में एडीजी बनाया गया है। माहेश्वरी पहले भी एसटीएफ में डीआईजी रहे हैं। इससे पहले वे शिकायत शाखा में एडीजी थे। रतलाम रेंज के डीआईजी और 2004 बैच के आईपीएस गौरव राजपूत (IPS Gaurav Rajput) को पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है। उनकी जगह पर इंदौर से हटाईं गईं 2006 बैच की आईपीएस डीआईजी रुचिवर्द्धन मिश्र (IPS Ruchivardhan Mishra) को भेजा गया है। इसी बैच के आईपीएस तिलक सिंह (IPS Tilak Singh) को सरकार ने खरगौन रेंज का डीआईजी बनाया है। यह रेंज हरिनारायण चारी मिश्र (IPS Harinarayan Chari Mishra) के इंदौर डीआईजी सिटी बनने के बाद खाली हुई थी।

यह भी पढ़ें:   MP IPS Transfer: छह महीने में लोकायुक्त डीजी को हटाया

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!