MP IPS News: प्रदेश के नए आईपीएस अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरु

Share

MP IPS News: लोकायुक्त डीजी ने दिए नए अफसरों को काम के टिप्स

MP IPS News
परीवीक्षाधीन अवधि के बाद प्रशिक्षण सत्र में 73वें बैच के आईपीएस अपने विचार व्यक्त करते हुए। एमपी पीएचक्यू जनसंपर्क विभाग से जारी चित्र।

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी (MP IPS News) में तीन पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह अफसर मध्यप्रदेश कैडर के लिए चयनित हुए हैं। प्रशिक्षण सत्र एक महीने तक चलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत महानिदेशक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त राजीव टण्डन (DG Lokayukta Rajiv Tondon) ने किया। उन्होंने 73वें आईपीएस बैच के शशांक, सियाज़ और सोनाक्षी सक्सेना (Sonakshi Saxena) को कई टिप्स दिए।

इन्होंने किया कार्यक्रम का संचालन

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद से प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात एक माह के प्रादेशिक प्रशिक्षण मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। जिन्हें सम्बोधित करते हुए टण्डन ने आगामी समय की चुनौतियों, प्रदेश की विविधताओं और पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में बताया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण अनुराधा शंकर सिंह (ADG Anuradha Shankar Singh) विशेष रूप से उपस्थित रहीं। अकादमी के उपनिदेशक डॉ विनीत कपूर ने एक माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रश्मि पाण्डेय ने कार्यक्रम का संचालन किया।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP IPS News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   ईदगाह हिल्स के नाम पर सियासत, कांग्रेस बोली- लड़वाना चाहती है भाजपा
Don`t copy text!