MP Cop Gossip: कई थाना प्रभारी और थानों में तैनात एसआई नंबर बढ़ाने के लिए लाइन गेम का मौका मानकर योजना को अमल पर लाने टूट पड़े
भोपाल। मध्यप्रदेश में पुलिस महकमा बहुत विशाल है। इसमें भीतर ही भीतर बहुत कुछ चल रहा होता है। कुछ बातें मीडिया में आने से रह जाती है। उन्हीं चर्चाओं को लेकर हमारा साप्ताहिक एमपी कॉप गॉसिप (MP Cop Gossip) है। इसमें हम उन बातों को बताते हैं जो चुटीली होती है। इसके जरिए संस्था, व्यक्ति अथवा पद को छोटा—बड़ा बताना नहीं होता है। हमारी हरसंभव यह भी कोशिश होती है कि नाम सार्वजनिक करने से बचा जाए। हालांकि जिस व्यक्ति से यह जुड़ा समाचार होता है उस तक यह बातें पहुंच जाती है। यह हमें पता है जिसके रिस्पांस मिलते हैं। ऐसे ही विषयों को लेकर चुटीली यह कहानियां।
आवश्यकता अविष्कार की जननी होती है
क्या टीआई—एसआई होड़ मच गई
अब इस वीडियो के अनुसार काम करने का आदेश था। इसलिए साहब के सामने अद्भुत इस काम को पूरा करने में मैदानी अमला जुट गया। करना यह था कि यदि कोई बाइक या कार ड्राइव कर रहा व्यक्ति नशे में हैं अथवा नहीं यह पता कैसे लगाया जाए। इसके लिए तकनीक बताई गई। संदेही व्यक्ति को सड़क पर खींची गई सफेद लाइन, सड़क नहीं हैं तो चूने की लाइन बनाकर उस पर चलने के लिए बोला जाए। यदि वह नशे में नहीं होगा तो सीधे चलेगा और वह नशे की हालत में होगा तो उसके पैर लड़खड़ाएंगें। फिर क्या जोन के सारे अधिकारी (MP Cop Gossip) लगे चूने की लाइन खींचकर साहब के बताए फॉर्मूले पर प्रयोग करने लगे। कई वीडियो बनाकर साहब को खुश करने के लिए उन तक पहुंचाए भी गए। हालांकि कुछ इस प्रयोग को हंसी—ठिठोली में यह बताते सुने गए कि जो वीडियो बना रहे थे, उनकी जांच साहब कर ले तो उन्हें कार्रवाई के लिए गूगल बाबा से दूसरा वीडियो सर्च करना पड़ता।
बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां…
राजधानी के एक अधिकारी की यह दास्तां आपने जान ही ली होगी। अब तालाब किनारे मुख्यालय के एक अधिकारी के आदेश को जानिए। पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस था। इस बार जनता के बीच इसको कैसे चर्चित बनाया जाए इसको मंथन किया जाने लगा। दरअसल, पिछली बार मुख्यमंत्री की कारकेड व्यवस्था पुरानी हो चली थी। उन्हें देखकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी वैसा ही प्रयोग कर चुके थे। गृहमंत्री वैष्णो देवी दर्शन करने गए हैं। इसलिए वे प्रयोग के तौर पर नजर नहीं आए। एक साहब ने सुझाव दिया कि विभागों और कार्यालयों में तैनात महिला अधिकारी और कर्मचारी को चालानी कार्रवाई के लिए मैदान पर उतारा जाए। यह आदेश सभी जिलों के अधिकारियों को पीएचक्यू से पहुंचा दिया गया। उसके साइड इफेक्ट थानों और कार्यालयों में दिखने लगे। क्योंकि वे जिन विषयों की जानकार थी उसके लिए पुकारा जाता तो पता चलता वे पीएचक्यू के एक आदेश का मैदान पर पालन कर रही है। फिर क्या मन मसोसकर उस फाइल को उस दिन के लिए कई अफसरों को भूलना पड़ा।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।