MP Cop News: डीजीपी से मिले प्रशिक्षु आईपीएस

Share

MP Cop News: जिलों में प्रशिक्षण के लिए रवाना होने से पहले पुलिस मुख्यालय में की मुलाकात

MP Cop News
पुलिस मुख्यालय में डीजीपी विवेक जौहरी से टिप्स लेते नव नियुक्त भारतीय पुलिस सेवा के अफसर। चित्र पुलिस मुख्यालय जनसंपर्क विभाग की तरफ से जारी।

भोपाल। मध्यप्रदेश कैडर के तीन आईपीएस अधिकारियों ने डीजीपी विवेक जौहरी (DGP Vivek Johri) से पुलिस मुख्यालय में मुलाकात की। तीन अधिकारियों को जिले में प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत भेजा गया है। इन जिलों में रवाना होने से पहले प्रशिक्षु अफसरों (MP Cop News) ने मुलाकात की।

डीजीपी ने दिए टिप्स

पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मध्‍यप्रदेश संवर्ग के 73 वें आरआर बैच के तीन आईपीएस अधिकारियों ने पुलिस मुख्‍यालय में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी से सौजन्‍य भेंट की। डीजीपी ने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्‍त कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। डीजीपी ने कहा कि प्रशिक्षण पूरी तन्‍मयता से प्राप्‍त करें। ताकि शासन की जनकल्‍याणकारी योजनाओं का उत्‍कृष्‍ट निष्‍पादन कर सकें। उन्‍होंने कहा कि जनता से जीवंत संपर्क बनाए। ऐसा करने से उनकी आवश्‍यकताओं, अपेक्षाओं को जानकर अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त मिलेंगे। प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से बेहतर समन्‍वय बनाने का प्रयास करें। ऐसा करने से कानून-व्‍यवस्‍था संबंधी कार्य अच्‍छे से निपट जाते हैं। डिस्ट्रिक्‍ट प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिये शशांक को जिला जबलपुर, सियाज को ग्‍वालियर तथा सोनाक्षी सक्‍सेना को जिला इंदौर नियुक्‍त किया गया है। मुलाकात के दौरान एआईजी प्रशिक्षण मलय जैन (AIG Malay Jain) भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सीमा सुरक्षा बल का नव आरक्षक हुआ लापता
Don`t copy text!