Bhopal Attempt To Murder: रुम में पार्टी मनाने से पहले मांगी आईडी तो भड़के

Share

गेस्ट हाऊस में घुसकर चाकू मारकर हमला, दो लोग जख्मी और एक गिरफ्तार

Bhopal Attempt To Murder
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के दानिश नगर स्थित शुभश्री गेस्ट हाउस (Shubhshri Guest House) में घुसकर पांच हथियारबंद बदमाशों ने शनिवार शाम गेस्ट हाउस के मैनेजर व उसके छोटे भाई पर छुरी-चाकू से जानलेवा हमला (Bhopal Attempt To Murder) कर दिया। आरोपी जन्म दिन की पार्टी करने के लिए रूम लेने के बहाने वहां पहुंचे थे। रूम देने से पहले आईडी प्रूफ मांगते ही आरोपी भड़क गए। हमले के मुख्य आरोपी का एक दिन पहले मैनेजर से गर्लफ्रेंड को देखने की बात पर विवाद हुआ था। हमले में गंभीर रूप से घायल दोनों भाईयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिसरोद पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक मूलत: ग्राम सगौनिया थाना भारकच्छ कलॉ निवासी कुलदीप चौहान (Kuldeep Chouhan) पुत्र साहब सिंह(25) हरवंश विहार दानिश नगर स्थित शुभश्री गेस्ट हाउस में मैनेजर हैं। वह यहीं अपने छोटे भाई केशव चौहान (Keshav Chouhan) के साथ रहते हैं। केशव एक फायनेंस कंपनी में नौकरी करता है। कुलदीप ने बताया कि शनिवार शाम करीब पांच बजे वह गेस्ट हाउस में था। तभी चार-पांच युवक गेस्ट हाउस के अंदर दाखिल हुए। उन्होंने अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी के लिए रूम मांगा और बताया कि रूम में शराब भी पीना है। यह सुनकर कुलदीप ने सभी ने उनका आईडी प्रूफ व नंबर मांगा। इस दौरान सभी युवक उसे बाहर चलकर बात करने के लिए कहते रहे।  जब उसने रूम बुक करने के लिए पूरी प्रक्रिया करने के साथ पैसा जमा करने को कहा, तभी बाहर खड़ा मोहम्मद अरबाज (Mohmmed Arbaaj) नाम का युवक अंदर पहुंचा और उसे देखते ही बोला कि पहचाना, हम तेरा गेम करने आए हैं। इसके बाद अरबाज व उसके साथी शरीफ(Sharif), जुनैद सोहेल व एक अन्य युवक ने उस पर चाकू व छुरी से हमला कर दिया। यह देख गेस्ट हाउस में मौजूद उसके छोटे भाई केशव चौहान ने बीच बचाव किया तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। इसी बीच आरोपियों ने गेस्ट हाउस में तोड़फोड़ कर हंगामा किया। हमले के दौरान कुलदीप के फुफेरे भाई गौरव (Gaurav) को आरोपियों ने एक रूम में बंद कर दिया था। जिसे कुलदीप ने गेट खोल कर बाहर निकाला तो सभी आरोपी वहां से बाइक व स्कूटी लेकर भाग निकले। हमले के बाद दोनों भाईयों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर दोनों के हाथ का आॅपरेशन किया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ई—रिक्शा से बैटरी निकाल ले गए चोर

गर्ल फ्रेंड को देखने का बदला लिया
पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला है कि गेस्ट हाउस के पास स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली लड़की अक्सर हमले के मुख्य आरोपी मोहम्मद अरबाज के साथ आती-जाती है। शुक्रवार को भी वह लड़की को छोड़ने पहुंचा था। उस वक्त कुलदीप को गेस्ट हाउस के बाहर खड़ा देख अरबाज ने उससे कहा कि तुम मेरी गर्लफ्रेंड पर बुरी नजर रखते हो। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी। आरोपी अरबाज ने कुलदीप को इसका परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।
एक आरोपी गिफ्तार
डीआईजी शहर इरशाद वली ने सजगता से वाहन चेंकिग करने के दौरान आरोपी को पकड़ने वाले पुलिस पार्टी को दस हजार रूपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस हमले में शामिल फरार अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!