MP Political Crime: मुख्यमंत्री के विभाग के खिलाफ भाजपा विधायक का बिगुल

Share

MP Political Crime: पत्र नेता प्रतिपक्ष उप नेता हेमंत कटारे के लिए लिखकर बुरे फंसे गृहमंत्री, अपनी ही सरकार की रीति—नीति पर कर दिया यह बोलकर कटाक्ष, भोपाल पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली भी कठघरे में आई, जानिए क्यों

MP Political Crime
भूपेन्द्र सिंह, File Photo

भोपाल। मध्यप्रदेश (MP Political Crime) में भारतीय जनता पार्टी में पिछले एक महीने से भारी घमासान चल रहा है। यह बातें भीतर ही भीतर चल रही है। जिलों में प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति हो या फिर मंडल अध्यक्ष (MP BJP Leader Selection) का चयन। सभी मामलों में भारतीय जनता पार्टी (MP BJP News) की काफी किरकिरी हो गई। यह किरकिरी सागर जिले में चल रही राजनीति को लेकर भी है। जिसमें मुखर होकर पूर्व गृहमंत्री और सागर (Sagar News) जिले के खुरई से विधायक भूपेंद्र सिंह (BJP Leader Bhupendra Singh) मीडिया में बयान दे रहे हैं। अब उन्होंने शुक्रवार को एक पत्र लिखा है। यह पत्र उन्होंने मुख्यमंत्री के अलावा पुलिस महानिदेशक को भेजा है। इस पत्र के बाद एक तरफ सरकार की रीति—नीति कठघरे में आ गई है। वहीं पत्र से भोपाल पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली में चल रही बंदरबाट भी एक्सपोज हो गई है।

यह है वजह जिस कारण पूर्व गृह मंत्री ने पत्र लिखा है

पिछले दिनों एमपी में कांस्टेबल सौरभ शर्मा (Constable Sourbh Sharma) के घर छापा मारा गया। जिसमें भारी सोना और नकदी बरामद हुई। उनकी नियुक्ति को लेकर कांग्रेस की तरफ से विधानसभा में नेता उप प्रतिपक्ष हेमंत कटारे (Hemant Katare News) ने सागर जिले के विधायक भूपेंद्र सिंह को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेंद्र सिंह के कहने पर सौरभ शर्मा की नियुक्ति हुई थी। इस बयान पर उन्होंने पलटवार किया करते हुए कहा था कि यदि यह साबित हुआ तो वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे। जिसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) ने सौरभ शर्मा को अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए लिखी नोटशीट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राजनीति से कब सन्यास लेंगे। यह विषय काफी चर्चा में रहा। जिसके बाद भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को भिंड केे अटेर से विधायक हेमंत कटारे (Hemant Katare Rape Case) को लेकर पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि एक महिला पत्रकार के बलात्कार प्रकरण में एफएसएल की रिपोर्ट धन—बल के जरिए बदली गई है। वहीं कहा गया कि हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे (Yogesh Katare News) के खिलाफ 35 मुकदमे दर्ज है। वे भोपाल शहर केे गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित आईएसबीटी के पास पेट्रोल पंप चलाते हैं। इसकी आड़ में वे झुग्गी बस्ती से ब्राउन शुगर, अफीम, गांजा जैसे मादक पदार्थ की तस्करी करा रहे हैं। इन सभी बातों की जांच करने की मांग उन्होंने पत्र लिखकर उठाई है। भूपेंद्र सिंह पूर्व गृह मंत्री के अलावा कई बड़े विभागों में मंत्री रह चुके हैं। उनके पत्र से साफ है कि एफएसएल में भीतर ही भीतर खेल होता है। वहीं भोपाल शहर के गोविंदपुरा थाना पुलिस योगेश कटारे के मामले में कोई सख्त एक्शन ही नहीं ले रही। यानि सरकार भाजपा की होने के बावजूद कांग्रेस के इशारे पर सारा काम चल रहा है। भूपेंद्र सिंह के पत्र सामने आने के बाद किसी भी भाजपा नेता ने पलटवार नहीं किया। वहीं हेमंत कटारे को उमंग सिंघार (Umang Singhar) के अलावा जीतू पटवारी का साथ मिल गया है। जिस कारण भूपेंद्र सिंह एक बार फिर भाजपा के भीतर अकेले लड़ते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बड़े तालाब में मिली लाश

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Political Crime
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!